Creative Olympiad : बैलून, साइकिल स्पोक, बोतल के सहारे बनाई प्रदूषण रहित गाड़ी

इंस्टीच्यूशन आफ इंजीनियर्स की जमशेदपुर शाखा की ओर से आयोजित क्रियेटिव ओलंपियाड में छात्रों ने अपनी सृजनात्मक क्षमता का परिचय दिया। किसी ने बैलून साइकिल स्पोक व बोतल से प्रदूषण रहित गाड़ी का माडल बनाया तो किसी ने पंपिंग सिस्टम बनाया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 27 Nov 2022 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 27 Nov 2022 12:43 AM (IST)
Creative Olympiad : बैलून, साइकिल स्पोक, बोतल के सहारे बनाई प्रदूषण रहित गाड़ी
क्रियेटिव ओलंपियाड़ में अपनी सोच को प्रदर्शित करने का प्रयास करते लोयोला स्कूल के छात्र।

जासं, जमशेदपुर : इंस्टीच्यूशन आफ इंजीनियर्स की जमशेदपुर शाखा की ओर से तीन साल बाद क्रिएटिव ओलंपियाड का आयोजन 26 नवंबर से प्रारंभ हुआ। इसमें कानपुर, पटना, अलीगढ़, भुवनेश्वर, तिरुपति, बोकारो, रांची, दुर्गापुर, चाईबाासा के अलावा जमशेदपुर के लोयोला स्कूल, चिन्मया टेल्को, एमएनपीएस, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल व राजेंद्र विद्यालय साकची समेत 21 स्कूल की टीम ने भाग लिया। पहले दिन का थीम एक्सप्लायटिंग फ्लूईड पावर फार ए ग्रीन अर्थ रखा गया था। इसमें छात्रों को प्रदूषण रहित गाड़ी बनाने के लिए कई वेस्ट मेटेरियल एवं सामग्रियां प्रदान की गई थी। छात्रों को इसके लिए बैलून, साइकिल के स्पोक, सीक, बोतल, पुराने सीडी डीवीडी प्रदान किया गया। इन सामग्रियों से माडल को दो घंटे में बनाना था। जिसकी गाड़ी दबाव के माध्यम से जितनी दूर जाएगी, उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा। दूसरे हाफ में छात्रों को बिना ईंधन के चलने वाला पंपिंग सिस्टम बनाना था। इसके लिए छात्रों को साइकिल का ट्यूब, सीरिंज समेत कागज के कई उपकरण प्रदान किए गए। इसमें छात्रों को पांच फीट की दूरी से तीन फीट की ऊंचाई तक तीन लीटर पानी चढ़ाना था। इसके लिए छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक सृजनात्मकता का परिचय देते हुए अपनी सोच को प्रदर्शित किया। कई छात्रों ने इस टास्क को आन स्पाट पूरा किया। जो टीम सबसे कम लीकेज के साथ निर्धारित ऊंचाई तक पहुंचाने पाने में कामयाब हुई उसे सूचीबद्ध किया गया। इन दोनों प्रतियोगिताओं की विजेता की घोषणा रविवार की शाम को की जाएगी। छात्रों के चयनित माडल का विश्लेषण निर्णायको के सामने छात्रों ने अपने प्रोडक्ट के साथ किया। सोमवार का ओपेन प्रदर्शनी है। इसमें शहर के कुछ चयनित स्कूल भाग लेंगे। इसका थीम आनली वन अर्थ रखा गया है।

chat bot
आपका साथी