15 साल बाद बेच सकेंगे किफायती फ्लैट

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किफायती फ्लैट योजना में सरकार ने नियमों में ढील दी है। पहले नियम था कि किफायती आवास लाभुकों को रहने के लिए दिए जा रहे थे। इसे बेचा नहीं जा सकता था। लेकिन, अब लाभुक किफायती फ्लैट बेच सकेंगे। लेकिन, रजिस्ट्री कराने के 15 साल बाद ही इसे बेचा जा सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 07:00 AM (IST)
15 साल बाद बेच सकेंगे किफायती फ्लैट
15 साल बाद बेच सकेंगे किफायती फ्लैट

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किफायती फ्लैट योजना में सरकार ने नियमों में ढील दी है। पहले नियम था कि किफायती आवास लाभुकों को रहने के लिए दिए जा रहे थे। इसे बेचा नहीं जा सकता था। लेकिन, अब लाभुक किफायती फ्लैट बेच सकेंगे। लेकिन, रजिस्ट्री कराने के 15 साल बाद ही इसे बेचा जा सकेगा।

सरकार लोगों को साढ़े चार से पांच लाख रुपये तक में फ्लैट देगी। नगर विकास विभाग का ये नया आदेश नगर निकायों को मंगलवार को मिला है। इसमें किफायती फ्लैटों के लिए जल्द से जल्द आवेदन एकत्र कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश नगर निकायों को दिया गया है। जमशेदपुर में किफायती फ्लैट बनाने के लिए जमीन नहीं मिल पा रही है। जमशेदपुर अक्षेस को टाटा स्टील ने ज्यादातर अतिक्रमित भूमि दी है जिस पर फ्लैट बनना असंभव है। जिला प्रशासन योजना के लिए खाली जमीन की तलाश कर रहा है। अब तक बागुनहातु में ही खाली जमीन मिली है। बिरसानगर में अतिक्रमण हटा कर भूमि खाली कराई गई है। इसी तरह, मानगो में भी कुमरुम बस्ती में अतिक्रमण का पेच है।

-----------

मानगो में नहीं आ रहे फ्लैट के आवेदन

मानगो में कुल 2030 किफायती फ्लैट बनाए जाने हैं। डीपासाई में 0.88 एकड़ और शंकोसाई में 1.88 एकड़ जमीन मिल चुकी है। इन दोनों जगह 800 किफायती फ्लैट बनेंगे। इसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। लेकिन, किफायती फ्लैट के लिए कम लाभुक आ रहे हैं। मानगो में अब तक 350 लाभुक ही आए हैं।

जमशेदपुर अक्षेस में आए 1024 फार्म

जमशेदपुर में बागुनहातु में नदी किनारे 2480 किफायती फ्लैट बनाए जाएंगे। 162.97 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इन किफायती फ्लैटों के लिए 26 जनवरी को टेंडर खुलेगा। जमशेदपुर अक्षेस में फ्लैट हासिल करने के लिए अब तक 1035 लोगों ने ही आवेदन दिया है।

chat bot
आपका साथी