चाकुलिया में कोरोना से व्यक्ति की मौत

शहर के पुराना बाजार जुगीपाड़ा निवासी 49 वर्षीय कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत सोमवार रात हो गई। बीते 8 मई को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें स्थानीय आनंदलोक अस्पताल में भर्ती किया गया था..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:30 AM (IST)
चाकुलिया में कोरोना से व्यक्ति की मौत
चाकुलिया में कोरोना से व्यक्ति की मौत

संसू, चाकुलिया: शहर के पुराना बाजार जुगीपाड़ा निवासी 49 वर्षीय कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत सोमवार रात हो गई। बीते 8 मई को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें स्थानीय आनंदलोक अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल में सुधार नहीं होने पर सोमवार शाम उन्हें लेकर परिवार के लोग आनन फानन में झाड़ग्राम अस्पताल पहुंचे। वहां स्थिति गंभीर देखते हुए मरीज को वेंटिलेटर मुहैया किया गया। परंतु वेंटिलेटर लगाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई। इस तरह शहर में सोमवार को हुई दो मौतों से माहौल गमगीन हो गया। चाकुलिया में 483 लोगों को लगा टीका : प्रखंड प्रशासन द्वारा सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र में वृहद टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसके तहत सीएचसी के अलावा नया बाजार गौशाला तथा पुराना बाजार स्थित टाउन हॉल में शिविर लगाकर लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। दिन भर के दौरान कुल 483 लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान गौशाला परिसर में 117 लोगों को पहला डोज तथा 122 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। जबकि टाउन हॉल में 102 लोगों को पहला डोज तथा 110 लोगों को दूसरा डोज लगा। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 31 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। बीडीओ सह इंसीडेंट कमांडर देवलाल उरांव ने शिविर में पहुंचकर टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी सुबह 10:00 बजे से टाउन हॉल परिसर में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वैक्सीन लगवा लें।

chat bot
आपका साथी