सोहदा में पेवर्स ब्लाक पथ का उद्घाटन

मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत की मुखिया शुक्रमणि हेंब्रम ने सोहदा गांव में मुख्य पथ से चक्रो बारी के घर तक पेवर ब्लॉक पथ का उद्घाटन पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया। झारखंड सरकार के पंचायत निधि अंतर्गत 15वें वित्त आयोग द्वारा इस सड़क का निर्माण 249500 की राशि से की गयी है। इसके कार्यकारी एजेंसी लाभुक समिति सोहदा है..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 12:34 AM (IST)
सोहदा में पेवर्स ब्लाक पथ का उद्घाटन
सोहदा में पेवर्स ब्लाक पथ का उद्घाटन

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत की मुखिया शुक्रमणि हेंब्रम ने सोहदा गांव में मुख्य पथ से चक्रो बारी के घर तक पेवर ब्लॉक पथ का उद्घाटन पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया। झारखंड सरकार के पंचायत निधि अंतर्गत 15वें वित्त आयोग द्वारा इस सड़क का निर्माण 249500 की राशि से की गयी है। इसके कार्यकारी एजेंसी लाभुक समिति सोहदा है। लाभुक समिति के अध्यक्ष नाईकी बारी, सचिव चकरो बारी हैं।इस योजना के कनीय अभियंता शीतल महापात्र को बनाया गया था। उद्घाटन के मौके पर मुखिया शुक्र मणि हेंब्रम, वार्ड सदस्य सुमन लता बानरा, ग्राम प्रधान दिलीप हेंब्रम, पंसस जागो टूडू, टोला प्रधान सिदो मुर्मू, बसंती हंसदा, सुकमति बारी, सुनील टुडू, जय प्रकाश हेम्ब्रम,विष्णु बानरा, भीम मार्डी सोनू सिकू सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी