एनएचएआइ ने माना - घटिया हो रहा एनएच किनारे नाले का निर्माण Jamshedpur News

तीन दिन पहले इस इलाके में सड़के किनारे बन रहे जल निकासी नाला के घटिया निर्माण की शिकायत पर मंत्री सरयू राय ने एनएचएआइ के अभियंताओं की बैठक रांची स्थित कार्यालय में बुलाई थी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 08:15 PM (IST)
एनएचएआइ ने माना - घटिया हो रहा एनएच किनारे नाले का निर्माण Jamshedpur News
एनएचएआइ ने माना - घटिया हो रहा एनएच किनारे नाले का निर्माण Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय के रांची के प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एनएचएआइ की अभियंताओं की टीम के साथ एनएच-33 के पारडीह चौक और बालीगुमा के बीच सड़क निर्माण और सड़क के दोनों किनारों की ओर बड़ा नाला निर्माण की डिजाइन को लेकर बैठक हुई। तीन दिन पहले इस इलाके में सड़के किनारे बन रहे जल निकासी नाला के घटिया निर्माण की शिकायत पर मंत्री सरयू राय ने एनएचएआइ के अभियंताओं की बैठक अपने रांची स्थित कार्यालय में बुलाई थी।

एनएचएआइ अभियंताओं ने स्वीकार किया कि सड़क का निर्माण कर रहे अभियंता द्वारा नाला के घटिया निर्माण की शिकायत जांचोपरांत सही पाई गई। नाला निर्माण में कोताही और कुमरूम तालाब के किनारे फ्लाई ऐश डंप कर देने के लिए संवेदक को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है और उसे ठीक करने का आदेश दिया गया है। नाला निर्माण में उपयोग किए जा रहे छड़ की मोटाई और नाला की निचली तथा उपरी सतह की ढलाई की मोटाई भी जांच में कम पाई गई है। सरयू राय ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की डिजाइन को दुरुस्त किया जाए और नाला की दीवार की मजबूती के लिए दो छड़ों की जाली बनाकर ढलाई की जाए। कुमरूम तालाब के पास गार्डवाल बनाया जाए।

मंत्री सरयू राय और एनएचएआइ के अभियंताओं के समूह के बीच हुई वार्ता में निर्णय हुआ कि पारडीह और डिमना रोड के बीच नाला की साइज और मजबूती पर विचार करते समय यह ध्यान रखा जाए कि दलमा पहाड़ से बरसात के दिनों में आने वाला पानी इस नाला के माध्यम से सुगमता पूर्वक प्रवाहित हो जाए और आबादी को कोई नुकसान न हो।

एनएच-33 की चौड़ाई सभी जगह 60 मीटर है, जबकि पारडीह चौक से डिमना चौक के बीच सड़क के दोनों तरफ  खड़ी इमारतों को बचाने के लिए इसकी चैड़ाई 45 मीटर रखी गई है। इसके कारण भारी वाहनों की भीड़ के कारण मानगोवासियों के वाहन परिचालन में परेशानी हो सकती है। इसलिए पारडीह चौक से डिमना चौक के बीच एलिवेटेड रोड फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाए। इस प्रस्ताव पर पहले भी विचार हो चुका है, जो स्वीकृति की प्रत्याशा में लंबित है।

निर्माणधीन नाला के नीचे मानगो जलापूर्ति परियोजना की पाइप बिछी हुई है। इस पाइप लाइन को सुरक्षित रखने का प्रावधान किया जाना आवश्यक है। इसे स्थानांतरित करने पर भी विचार हो सकता है। उपर्युक्त बिंदुओं पर निर्णय लेने के लिए आगामी 17 अक्टूबर जमशेदपुर में एनएचएआइ के अभियंताओं, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं और मानगो नगर निगम तथा दलमा वन क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है। ताकि एनएच-33 के निर्माण में आने वाली बाधाओं को प्रारंभ में ही दूर कर दिया जाए।

chat bot
आपका साथी