Cyber Crime : सावधान ! साइबर अपराधियों ने बदला ठगी का तरीका, अब इस तरकीब से लोगों को बना रहे अपना शिकार Jamshedpur News

Cyber Crime. साइबर ठग नए-नए प्रयोग कर ठगी कर रहे हैं। एटीएम आधार कार्ड बैक अकाउंट नंबर फेसबुक हैक कर ठगी करने वाले गिरोह ने नए तरीके इजाद किए हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 08:50 AM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 05:42 PM (IST)
Cyber Crime : सावधान ! साइबर अपराधियों ने बदला ठगी का तरीका, अब इस तरकीब से लोगों को बना रहे अपना शिकार Jamshedpur News
Cyber Crime : सावधान ! साइबर अपराधियों ने बदला ठगी का तरीका, अब इस तरकीब से लोगों को बना रहे अपना शिकार Jamshedpur News

 जमशेदपुर, जासं।  साइबर ठग नए-नए प्रयोग कर ठगी कर रहे हैं। एटीएम, आधार कार्ड, बैक अकाउंट नंबर, फेसबुक हैक कर ठगी करने वाले गिरोह ने नए तरीके इजाद किए हैं। नया तरीका है किसी की प्रोफाइल की तस्वीर चुराकर उसे तकनीक से अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर बदनाम किए जाने की धमकी देकर रुपये मांगने का। जमशेदपुर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं इनमें एक मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र बारीडीह के एक निवासी का है।

इसकी शिकायत साइबर थाना, बिष्टुपुर में की गई है। पुलिस को बताया गया 24 अगस्त को वाट्सएप पर 7480906900 नंबर से मैसेज आया। परिवार की महिला का अश्लील वीडियो बनाकर डाला। इसे सोशल मीडिया में वायरल कर देने की धमकी देकर लगा रुपये की मांग करने लगा। वाट्सएप पर शेयर करने शुरू कर दिए हैं। अलग-अलग नंबर से संपर्क कर कहने लगा कि अगर आपने पैसा नहीं दिया तो इसको फेसबुक में शेयर कर दिया जाएगा। इन्होंने डरकर गूगल पे से 6500 रुपये भेज दिए। इसके बाद परिवार के लोग तनाव में आ गए। 

साकची में बुलाया

 ठग ने 31 अगस्त की सुबह संपर्क फोन किया। साकची में आने को कहा गया। गाली-गलौज किए जाने के बाद भी उसने कुछ नहीं कहा। बार-बार संपर्क करने पर कहा कि 10 हजार रुपये और दो आगे से फोन नहीं करेंगे। मामला-रफा हो जाएगा। यह पूछे जाने पर जामताड़ा से फोन कर रहे हो? कहा हां जो करना हैं कर लो। ये भी कहा कि जितनी गाली दे रहे हो, उतनी गाली तो रोज सुनता हूं। साइबर थाना को बातचीत की रिकार्डिंग भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी