माओवादियों ने साटे पोस्टर, जलाया पुआल

संवाद सूत्र, डुमरिया : थानांतर्गत कोलाबाड़िया गांव के डुंगरीटोला चौक में गत रविवार की रात

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 03:05 AM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 03:05 AM (IST)
माओवादियों ने साटे पोस्टर, जलाया पुआल

संवाद सूत्र, डुमरिया : थानांतर्गत कोलाबाड़िया गांव के डुंगरीटोला चौक में गत रविवार की रात ग्राम प्रधान दुखु राम सोरेन के खिलाफ माओवादियों ने पोस्टर साटकर सनसनी फैला दी। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान व उनके छोटे भाई बाया राम सोरेन के पुआल में भी आग लगा दी।

घटना की खबर पाकर थाना प्रभारी बिक्रांत कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। प्रथम दृष्टया पोस्टर की लिखावट से किसी शरारती तत्व का कारनामा प्रतीत हो रहा है। थाना प्रभारी बिक्रांत कुमार ने भी इस घटना में शरारती तत्वों का हाथ होने की शंका जाहिर की। पोस्टर सादे कागज में लाल स्याही से लिखा गया था और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बोर्ड पर साट दिया गया था। पोस्टर में लिखा है ग्राम प्रधान सापारोम मेला बंद करो, गांव की दलाली बंद करो, सरकारी काम में किसी अपने गांव वाले से रिश्वत न लें। निवेदक के स्थान पर आदेशानुसार अंग्रेजी से सीपीआई माओवादी लिखा गया था। ग्राम प्रधान दुखु राम सोरेन ने बताया कि वे रात में घर के बाहर बरमदे में सोये हुए थे। इसी दौरान पुआल बाधा में किसी ने आग लगा दी। आग देखकर बगल से गुजर रहे मेला देखने जाने वालों ने शोर मचाया। इसके बाद मेला कमेटी के लोगों ने आकर पुआल बाधा मे लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। इस आगजनी से दुखु राम सोरेन का लगभग सात हजार एवं उनके छोटे भाई बाया राम सोरेन का लगभग दस हजार रुपये का पुआल जल गया।

chat bot
आपका साथी