सांसद ने राज्यवर्धन से भेंट कर बताई केबल ऑपरेटरों की समस्याएं

सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से मुलाकात की।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 06:40 PM (IST)
सांसद ने राज्यवर्धन से भेंट कर बताई केबल ऑपरेटरों की समस्याएं
सांसद ने राज्यवर्धन से भेंट कर बताई केबल ऑपरेटरों की समस्याएं

जमशेदपुर ( जागरण संवाददाता )। सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से मुलाकात की। सांसद ने केबल ऑपरेटरों की समस्या से उन्हें अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के केबल ऑपरेटरों ने गत दिनों सांसद को ज्ञापन सौंपकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया था कि ट्राई ने केबल ऑपरेटरों के लिए जो गाइडलाइन जारी किया है, वह बेहद नुकसानदेह है। केबल आपरेटरों ने सांसद के समक्ष यह आशंका जताई थी कि ट्राई की नई गाइड लाइन से वे सब आने वाले समय में बेरोजगार हो जाएंगे और उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा।

सांसद ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ट्राई द्वारा केबल ऑपरेटरों के संबंध में घोषित नई गाइड लाइन से उनमें आक्रोश है। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के केबल ऑपरेटर एसोसिएशन ने एक ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन से यह प्रतीत होता है कि ट्राई की नई गाइड लाइन से जहां एक ओर आम जनता को महंगे दर पर चैनल लेना होगा वहीं दूसरी ओर लगभग सभी केबल ऑपरेटरों की आय घट कर न्यूनतम हो जाएगी। साथ ही कालांतर में सभी केबल ऑपरेटर बेरोजगार हो जाएंगे। अत: अविलंब इस गाइड लाइन के लागू किए जाने पर रोक लगाएं और इस नीति विषयक मामले पर सभी संबंधित पक्षकारों (ब्रॉडकास्टर, एमएसओ, केबल ऑपरेटर, कस्टमर) से समुचित-विचार विमर्श के पश्चात समुचित निर्णय लिया जाए। मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि केबल ऑपरेटरों को भयभीत होने की कतई जरूरत नहीं है। कोई भी नया परिवर्तन वर्तमान नियम में नहीं होने जा रहा है। सारी चीजें यथावत रहेंगी। इसमें किसी भी परिवर्तन से पूर्व सभी संबंधित पक्षों से विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी