अपने चुनाव क्षेत्र में बिजली-पानी की समस्या से बिफरे मंत्री सरयू राय, अफसरों की लगाई क्लास Jamshedpur News

मंत्री सरयू राय ने मानगो अधसूचित क्षेत्र समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी क्लास लगाई और साफ तौर पर कहा कि अगर-मगर से काम नहीं चलनेवाला।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 02:26 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 02:26 PM (IST)
अपने चुनाव क्षेत्र में बिजली-पानी की समस्या से बिफरे मंत्री सरयू राय, अफसरों की लगाई क्लास Jamshedpur News
अपने चुनाव क्षेत्र में बिजली-पानी की समस्या से बिफरे मंत्री सरयू राय, अफसरों की लगाई क्लास Jamshedpur News

जमशेदपुर, जेएनएन। टाटा कमांड एरिया से बाहर के इलाके में बिजली-पानी की समस्या हलकान करनेवाली है। जमशेदपुर का मानगो इलाका लगातार इस समस्या से जूझ रहा है। यह इलाका राज्य के मंत्री सरयू राय का इलाका है। वे जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। जाहिर तौर पर यहां पानी-बिजली की समस्या उन्हें भी परेशान करनेवाली है। समस्या से बिफरे सरयू राय ने शनिवार को मानगो अधसूचित क्षेत्र समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी क्लास लगाई और साफ तौर पर कहा कि अगर-मगर से काम नहीं चलनेवाला। इस समस्या का समाधान ईमानदार पहल कर निकालना ही होगा। 

सरयू राय ने कहा कि अगर अधिकारी अब भी नहीं चेतेंगे तो तय माने उनसे सख्ती से सरकार पेश आयेगी और उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। सरयू इस बात से खासे नाराज थे कि बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लेने की अधिकारियों की आदत नहीं छूट रही। वे बिजली विभाग के अधिकारियों से कुछ ज्यादा ही नाराज दिखे। कहा-बिजली की समस्या की मुख्य वजह अधिकारियों की झूठ बोलने की बीमारी है। कभी सप्लाई का रोना तो कभी जर्जर आपूर्ति व्यवस्था का। यह अब नहीं  चलेगा।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी