नववर्ष यात्रा के व्यवस्थित संचालन को बनी नई कार्यकारिणी

हिदू उत्सव समिति की 51 सदस्यीय टोली ने शुक्रवार को हुई बैठक में आपसी विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया कि पांच अप्रैल को नववर्ष यात्रा एमजीएम मैदान से निकलेगी और डिमना रोड होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान (आम बागान) तक जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 07:00 AM (IST)
नववर्ष यात्रा के व्यवस्थित संचालन को बनी नई कार्यकारिणी
नववर्ष यात्रा के व्यवस्थित संचालन को बनी नई कार्यकारिणी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : हिदू उत्सव समिति की 51 सदस्यीय टोली ने शुक्रवार को हुई बैठक में आपसी विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया कि पांच अप्रैल को नववर्ष यात्रा एमजीएम मैदान से निकलेगी और डिमना रोड होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान (आम बागान) तक जाएगी। जहां भारत माता पूजन एवं आरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा। नगर सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिसकी तैयारी में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

इस बैठक में हिदुओं की धार्मिक मान्यता का प्रारंभ दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2076 की पूर्व संध्या पर अर्थात पांच अप्रैल को प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी नववर्ष यात्रा के सफल आयोजन हेतु नगर सजावट, सुरक्षा, यातायात, कार्यक्रम स्थल, प्रसाद, स्वच्छता, आतिशबाजी आदि विषयों पर चर्चा की गई। नववर्ष यात्रा के व्यवस्थित संचालन हेतु प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सभी की सहमति के बाद हिदू उत्सव समिति के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मृत्युंजय ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की।

--

ये है नई कार्यकारिणी

अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रावत, महामंत्री नवेंदु पांडेय, राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक भदानी, कार्यक्रम संयोजक मनोज वाजपेयी, उपाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, नितेश मित्तल, सुमित श्रीवास्तव, विनोद राय, मुकेश चौहान, महेश सिंह, मृत्युंजय सिंह सहित अन्य चार लोग, मंत्री चंदन चौबे, राजा सिंह, सूरज सिंह, निशात अन्य दो लोग, सह मंत्री दीपक गुप्ता, राहुल, नीरज मिश्रा, शिवम वीर, सोमेन, हेमंत कुमार मुखी, प्रवीण सिंह, रोहन श्रीवास्तव अन्य तीन लोग, प्रवक्ता सर्वजीत तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी रवि जम्बूद्वीप, अमित, सागर ओझा, सुभाशु, शुशात, विमल के अलावा 51 कार्यकारिणी सदस्य शामिल किए गए।

chat bot
आपका साथी