समाज कल्याण विभाग ने शुरू किया फर्जी लाभुकों को चिह्नित करने का अभियान

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : एनईपी की निदेशक रंजना मिश्रा की उपस्थिति में और जिला समाज कल्या

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 08:36 PM (IST)
समाज कल्याण विभाग ने शुरू किया फर्जी लाभुकों को चिह्नित करने का अभियान
समाज कल्याण विभाग ने शुरू किया फर्जी लाभुकों को चिह्नित करने का अभियान

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : एनईपी की निदेशक रंजना मिश्रा की उपस्थिति में और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी भारती की अध्यक्षता में शनिवार को जिले की सभी सीडीपीओ व महिला सुपरवाइजर की बैठक हुई। इसमें दिव्यांग, कन्यादान व पोषाहार योजना के फर्जी लाभुकों को चिह्नित करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि सभी योजनाओं के लाभुकों को हर हाल में आधार से जोड़ना है। जो लाभुक अभी तक आधार से लिंक नहीं पो पाएं हैं उनको सीडीपीओ प्रमाणित करेंगी तभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। महीने की हर 19 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा और हर महीने की तीन-चार तारीख को महिला पर्यवेक्षक स्वच्छता जांच करेंगी। इसके बाद स्वच्छता की स्थित की तस्वीर व्हाट्स एप पर अपलोड किया जाएगा। सथ ही दिव्यांग पंजीकरण और आधार पंजीकरण का काम अभियान चलाकर हर हाल में 30 अप्रैल तक पूरा कर लेने का निर्णय लिया गया। हर महीने की 10 तारीख को मंत्रालय के पोर्टल पर डाटा अपलोड कर देना है। लक्ष्मी भारती ने बताया कि सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के देश भर में लगभग 1.5 करोड़ फर्जी लाभुक हैं तो झारखंड में ऐसे लाभुकों की संख्या पांच लाख है।

chat bot
आपका साथी