रथयात्रा की तैयारियां चरम पर, प्रभु जगन्नाथ के जयघोष से गूंजेगा शहर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : शहर के लोग 25 जून को प्रभु जगन्नाथ सहित बलराम और सुभद्रा के रथ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 02:48 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 02:48 AM (IST)
रथयात्रा की तैयारियां चरम पर, प्रभु जगन्नाथ के जयघोष से गूंजेगा शहर
रथयात्रा की तैयारियां चरम पर, प्रभु जगन्नाथ के जयघोष से गूंजेगा शहर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : शहर के लोग 25 जून को प्रभु जगन्नाथ सहित बलराम और सुभद्रा के रथ को खींचेंगे। इसमें लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे। रथयात्रा दोपहर तीन बजे बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर परिसर से शुरू होगी। लगभग 45 फीट ऊंचे और 15 फीट चौड़े रथ पर सवार होकर प्रभु जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा मौसीबाड़ी के लिए रवाना होंगे। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रभु को अपने परिवार सहित रथ में आरूढ़ करवा कर भक्त रथ को खींचने का क्रम शुरू करेंगे। इस्कॉन जमशेदपुर के नेतृत्व में रथयात्रा आयोजन समिति के माध्यम से इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी बुधवार को आयोजन समिति के लोगों ने चैंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन दी। इस दौरान इस्कॉन के जमशेदपुर प्रमुख प्रभुदास महाराज, सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया, सुमन अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, महेश सोंथालिया, पदम अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, अनीस खिरवाल, पवन शर्मा, प्रकाश शर्मा, दिलीप गोयल, अखिलेश, रमेश सोंथालिया, बिमल गुप्ता आदि8 उपस्थित थे।

----------

पुरी से आ रही पोशाक

प्रभु जगन्नाथ, बलराम, सुभद्रा के लिए पोशाक और रथ के लिए ध्वजा सहित अन्य सजावट के सामान पुरी के वही कारीगर कर रहे हैं जहा मुख्य मंदिर के रथ हेतु पोशाक आदि बन रहा है। 23 जून की रात तक सारी सामग्री शहर आ जाएगी।

--------------

महिलाएं खींचेंगी सुभद्रा का रथ

रथयात्रा के दौरान सुभद्रा का रथ केवल महिलाएं ही खींचेंगी। पौराणिक वर्णन के अनुसार पुरुषों का इस रथ को खींचना निषेध माना गया है।

-------------

ये संस्थाएं हैं शामिल

रथयात्रा में शामिल हो रही शहर की जनता और भक्तों की सेवा के लिए राइजिंग कोल्हान, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला मंच, अग्रहरी युवा मंच, बालाजी भक्त मंडल, बनभौरी देवी सेवा समिति, डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर, जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी, ट्रासपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, क्षत्रिय समाज, माहेश्वरी मंडल, मानव कल्याण सेवा समिति, मारवाड़ी सेवा समिति, ओसवाल जैन संघ, प्रभुदयाल भालोटिया सेवा ट्रस्ट, राजस्थान नवयुवक संघ, रंगीलो श्याम परिवार, शाकंभरी माता परिवार, श्याम सेवक समिति, पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलन, श्री गिरिराज सेवा ट्रस्ट, श्री जीण माता परिवार, श्रीराम जानकी सेवा समिति, उत्तर प्रदेश संघ, जमशेदपुर ओल्ड मोटर्स पार्ट्स डीलर एसोसिएशन, राम-रिछपाल गोयल सेवा ट्रस्ट, अशोक कुमार चौधरी, श्री राणी सती सत्संग सेवा समिति, जुगसलाई हैपनिंग सहित लगभग दो दर्जन से अधिक संस्थाएं और समाजसेवी अपनी ओर से विभिन्न स्टाल लगाएंगे।

-----------

झांकिया, कार्टून कैरेक्टर व छऊ नृत्य होगा आकर्षण का केंद्र

इस बार रथयात्रा के दौरान 20 से अधिक झाकी, बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर और सरायकेला के छऊ नृत्य दल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित गिरिराज धरण की झाकी भी शामिल होगी। रथयात्रा में बैंड बाजा, हाथी-घोड़ा भी शामिल रहेंगे।

----------

हलवा, आइसक्रीम, जूस व चाट भी

शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा रथयात्रा के दौरान मसाला चना, जलेबी, सिंघाड़ा, शरबत, हलवा, आइसक्रीम, बुंदिया, विभिन्न तरह के जूस, चाय, मिनरल वाटर, बिस्कुट, चॉकलेट, चिप्स, ओडिशा का खाजा आदि का निश्शुल्क वितरण किया जाएगा।

------

गांधी आश्रम से निलेगी भव्य रथयात्रा

न्यू बाराद्वारी गांधी आश्रम स्थित जगन्नाथ मंदिर से हर साल की तरह इस साल भी रथयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। 24 जून को नेत्रोत्सव का आयोजन होगा और 25 जून को गुंडिचा रथयात्रा शाम चार बजे से निकलेगी। भगवान जगन्नाथ का रथ मंदिर से निकलकर दुर्गा पूजा मैदान, स्टेट माइल रोड, रामलीला मैदान साकची, मुख्य गोलचक्कर से बसंत टाकीज, जलेबी लाइन होते हुए मौसीबाड़ी आश्रम आएगा। आयोजन की तैयारियों में आश्रम के संरक्षक शंभु मुखी डुंगरी, जय सागर बागदल, घनश्याम महानंद, संतोष कालिंदी, प्रदीप साल आदि जुटे हुए हैं।

------

तैयारियों में जुटी बेल्डीह नागा मंदिर

नागा मंदिर समिति बेल्डीह भी रथयात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है। 25 जून को रथयात्रा के पहले 24 जून को नेत्रोत्सव होगा। भगवान को गंगाजल से स्नान कराया जाएगा। इसके बाद मंदिर के पट आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी दिन अन्नकूट प्रसाद चढ़ेगा। रथयात्रा के सभी अनुष्ठान पंडित दिनेश महाराज व पंडित उमेश महाराज की देखरेख में होंगे। रथयात्रा के दिन मंदिर के समीप मेला भी लगेगा।

------

जुगसलाई में भी निकलेगी रथयात्रा

विधि-विधान से पूजा-पाठ करने के उपरांत रथयात्रा शाम को लगभग तीन बजे शुरू होगी। स्टेशन रोड काली मंदिर, चौक बाजार, मारवाड़ी पाड़ा, नया बाजार होते हुए पुन: हनुमान मंदिर पहुंचेगी। आगे-आगे कीर्तन मंडलियां कीर्तन करते हुए चलेंगी। साथ में डंका भी बजेगा। समिति रथ और प्रतिमाओं को भव्य रूप से सजाने जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी