हर धर्म, हर वर्ग में हो अटूट बंधन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सामाजिक संस्था अन्वेषा के तत्वावधान में सोमवार को साकची स्थित एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 02:47 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 02:47 AM (IST)
हर धर्म, हर वर्ग में हो अटूट बंधन
हर धर्म, हर वर्ग में हो अटूट बंधन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सामाजिक संस्था अन्वेषा के तत्वावधान में सोमवार को साकची स्थित एक होटल में सर्व धर्म समन्वय सभा का आयोजन किया गया।

समाज के विभिन्न धर्मो और वर्गो के लोगों में भाईचारा और सद्भाव स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित इस सभा में वक्ताओं ने कहा कि जमशेदपुर शहर में एक लघु भारत परिलक्षित होता है। इस शहर में सभी धर्मो के लोग और अनेकों भाषाओं को बोलने वाले लोग निवास करते हैं। यह आज की मानवता की यह सबसे बड़ी जरूरत है कि आपस में भाईचारा और सद्भाव ही मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।

कार्यक्रम को शिक्षिका डॉ. कल्याणी कबीर, अलहिरा लाइब्रेरी के अध्यक्ष शाहनवाज कमर, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, एसआर रिजवी छब्बन, समाजसेवी शेखर डे, नेशनल क्रिश्चियन काउंसिल के डॉ. टूली, निसार अमीन, अचिंतम गुप्ता आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत व नजरुल गीत भी प्रस्तुत किए गए।

chat bot
आपका साथी