लक्ष्मी लाडली में जिले को मिले पांच करोड़

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : लक्ष्मी लाडली योजना में जिले को पांच करोड़ रुपये मिले हैं। योजना

By Edited By: Publish:Wed, 13 Jul 2016 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jul 2016 03:02 AM (IST)
लक्ष्मी लाडली में जिले को मिले पांच करोड़

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : लक्ष्मी लाडली योजना में जिले को पांच करोड़ रुपये मिले हैं। योजना के लिए 2000 लाभुकों की सूची तैयार है। इस सूची को जल्द ही डीडीसी की अध्यक्षता वाली कमेटी मंजूरी दे देगी।

लक्ष्मी लाडली योजना के तहत लाभुक के नाम से छह हजार रुपये की एनएससी खरीदी जाएगी। यह एनएससी लगातार पांच साल तक खरीदी जाएगी। बच्ची जब कक्षा छह में प्रवेश लेगी तो उसे 2000 रुपये दिए जाएंगे। कक्षा नौ में जाने पर लाभुक बच्ची को 4000 रुपये दिए जाएंगे और कक्षा 11 में जाने पर उसे 7500 रुपये मिलेंगे। शादी के वक्त लाभुक को 60 हजार रुपये दिए जाएंगे। 21 साल की उम्र में लड़की को एक लाख आठ हजार रुपये मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी