टेंट लगा हड़ताल पर बैठा कोल्‍हान टीपर हाइवा एसोसिएशन, पुलिस के सामने हंगामा Jamshedpur News

दूसरे दिन भी जारी रही एसोसिएशन की हड़ताल सोनारी पुलिस ने टेंट हटाने को कहा तो एसोसिएशन ने किया हंगामा एसपी से शिकायत- उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 07:44 PM (IST)
टेंट लगा हड़ताल पर बैठा कोल्‍हान टीपर हाइवा एसोसिएशन, पुलिस के सामने हंगामा Jamshedpur News
टेंट लगा हड़ताल पर बैठा कोल्‍हान टीपर हाइवा एसोसिएशन, पुलिस के सामने हंगामा Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। सोनारी दो मुहानी के पास मैदान में करीब 800 से ज्यादा हाईवा खड़े कर कोल्हान टीपर हाइवा एसोसिएशन के नेतृत्व में कोल्हान के हाईवा मालिक, चालक व खलासी आंदोलन में बैठे है।

सोनारी थाना प्रभारी सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची और मैदान में लगे टेंट व हाइवा को हटाने को कहा। बात नहीं मानने पर प्राथिमकी दर्ज करने की धमकी दी। इस पर एसोसिएशन के लोगों ने उनका आदेश मानने से इंकार करते हुए हंगामा शुरु कर दिया, करीब एक घंटे तक हंगामा होता  रहा।

एसपी की दखल के बाद शांत हुआ मामला

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस मामले की जानकारी एसपी को दी। एसपी ने मामले को संभाला, इसके बाद मामला शांत हुआ और एसोसिएशन अपनी आगे की रणनीति टेंट के नीचे बैठकर ही बना रहे है। इतना ही नहीं सोमवार को उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर उनकी मांगों को पूरी करने की मांग की। एसोसिएशन चेयरमैन सतवीर सिंह सोमू ने बताया कि पूरे कोल्हान के 1200 हाइवा मालिक, चालक व खलासी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

बार-बार धरपकड़ व कार्रवाई को लेकर जताई नाराजगी

बार-बार हाइवा को पकड़ना व मालिकों पर कार्रवाई होने से हाइवा मालिक परेशान हो गए थे और अंत में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि बंगाल, ओड़िसा से 100 से 200 किलोमीटर की दूरी तय कर हाइवा बालू की आपूर्ति कोल्हान में कराते है। अगर हाइवा से बालू का उठाव बंद हो गया तो ट्रैक्टर के माध्यम से बालू लाना संभव नहीं होगा वहीं ट्रैक्टर में 80-90 सेफ्टी ही बालू को लोड किया जा सकेगा। वैश्विक महामारी के दौरान तीन माह तक हाइवा का परिचालन पूरी तरह से  बंद था। बावजूद इसके सरकार को टैक्स व जुर्माना चुकाना पड़ा। ज्यादातर हाइवा बैंक से कर्ज लेकर ही खरीदी गई है। गाड़ी नहीं चलने के बावजूद बैंक को उसका किस्त, सरकार के टैक्स, परमिट इश्युरेंस आदि का भुगतान करना ही पड़ा।

ट्रेक्टर से  बालू ढोने पर महंगा होगा बालू

ट्रेक्टर से बालू की सप्लाई अगर पूरे कोल्हान में की जाएगी तो बालू की कीमतों में उछाल आएगी। हाइवा से बालू की सप्लाई होने पर बालू की कीमतों में उछाल की संभावना कम थी। हाईवा से बालू की सप्लाई बंद होने से सरकारी व गैर सरकारी निर्माण कार्य में बाधा पहुंचेगी। अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान चेयरमैन सतवीर सिंह सोमू, कंचन सिंह, अध्यक्ष अनिर्बन चक्रवर्ती, चंगेज खान, रवी शा, सन्नी, तारकेश्वर,  राना सिंह, कृष्णा  कुमार, रविंदर तिवारी, दिलीप साहू, राजू खान, विवेक सिंह, उत्तम मित्रा, अमित पांडेय, सुधीर पांडेय व अर्जुन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी