डीआइजी ने राजनगर चेकपोस्ट का किया मुआयना, यहां सड़क हादसे में गई थी पुलिस जवान की जान

सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर चेकपोस्ट पर शनिवार की रात को ड्यूटी के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिपाही गोविंद महाली की मौत मामले को लेकर डीआईजी कोल्हान राजीव रंजन सिंह ने रविवार को राजनगर आकर घटनास्थल का मुआयना किया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 09:36 PM (IST)
डीआइजी ने राजनगर चेकपोस्ट का किया मुआयना, यहां सड़क हादसे में गई थी पुलिस जवान की जान
राजनगर चेकपोस्ट घटनास्थल का निरीक्षण करते डीआइजी राजीव रंजन सिंह व डीएसपी चंदन वत्स।

सरायकेला, जासं। सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर चेकपोस्ट पर शनिवार की रात को ड्यूटी के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिपाही गोविंद महाली की मौत मामले को लेकर डीआईजी कोल्हान राजीव रंजन सिंह ने रविवार को राजनगर आकर घटनास्थल का मुआयना किया।

डीआईजी ने चेकपोस्ट पर रात्रि ड्यूटी में तैनात चौकीदारों एवं अन्य पुलिसकर्मियों से घटना के बारे में पूछताछ कर जानकारी हासिल की। डीआईजी ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है। ड्यूटी दौरान कैसे यह दुर्घटना घटी इसकी जांच की जा रही है। इसमें वाहन की लापरवाही थी या खुद सिपाही की लापरवाही रही, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने साथ ही ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी के दौरान खुद की सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने को कहा। डीआईजी ने कहा कि दुर्घटना के बाद फरार अज्ञात वाहन की खोजबीन की जा रही है। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं। 

पुल पर बैरियर लगाने के निर्देश

डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने दुर्घटनास्थल का मुआयना करने के बाद क्षतिग्रस्त मुरमडीह पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके से ही जिले के उपायुक्त से दूरभाष पर बात कर पुल मरम्मत का काम अथवा डायवर्सन बनाने का काम शुरू करने को कहा। साथ ही उन्होंने पुल के दोनों तरफ बड़े वाहनों के रोक के लिए बैरियर लगाने को कहा। इधर, डीआईजी ने पथ निर्माण विभाग पर भड़कते हुए कहा कि विभाग करीब एक साल से पुल की मरम्मत का कार्य नहीं करा रहा है। नतीजन दिन -रात यहां पुलिस की ड्यूटी रखी गई है। जिससे पुलिस का अपना अन्य काम भी बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कब तक यहां पुलिसकर्मी चेकपोस्ट पर  रहकर पुल की रखवाली करेंगे। पुल का काम जल्द शुरू हो और पुल की रखवाली ड्यूटी से पुलिस को मुक्त किया जाए। डीआईजी के साथ मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी शम्भू शरण दास मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी