टाटा मोटर्स अस्पताल जमशेदपुर के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात, जानिए

टाटा मोटर्स अस्पताल जमशेदपुर का नामी-गिरामी अस्पतालों में एक हैं। यहां पूर्वी सिंहभूम के अलावा दूर दराज इलाकों के मरीज ईलाज कराने आते हैं। अगर आपको मंगलवार को ईलाज कराना है तो आपके लिए यह जरूरी है। आप पता कर लें आज कौन-कौन डॉक्टर ओपीडी में बैठे हैं।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 07:53 AM (IST)
टाटा मोटर्स अस्पताल जमशेदपुर के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात, जानिए
जानिए टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में सुबह आठ बजे से ही लाइन लग जाती है। यहां के हरेक विभाग में चिकित्सक तैनात रहते हैं तथा मरीजों का इलाज करते हैं। मेडिकल व सर्जिकल ओपीडी में काफी भीड़ लगती है।

अस्पताल के ओपीडी में दिखाने के लिए पहले से संबंधित रोग के डॉक्टर कानंबर लेना पड़ता है। फिर समय निर्धारित होने के बाद ही मरीज उस दिन संबंंधित डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज कराते हैं। सोमवार से शुक्रवार तक दो पाली में ओपीडी रहता है। शनिवार को एक पाली मेंं ओपीडी रहता है जबकि रविवार को ओपीडी नहीं रहता है। रविवार को इमरजेंसी सेवा 24 घंटे बहाल रहती है। इस दिन आकस्मिक सेवा में चार डॉक्टर चार पाली में तैनात रहते हैं।

बुधवार को ओपीडी में ये चिकित्सक रहेंगे तैनात

मेडिकल डा. आरके ठाकुर, डा. आरके मेहता, एसबी सेनगुप्ता व डा. अलिद रशीद दूसरी पाली डा. आरके मेहता, डा. अदिल रशीद व डा. कुंदन कुमार शिशु रोग डा. राजीव शरण व डा. विवेक शर्मा दूसरी पाली डा. राजीव शरण व डा. विवेक शर्मा ऑर्थोपेडिक्स डा. अरविंद दूसरी पालीडा. अरविंद त्वचा रोग डा. प्रीति दूसरी पाली डा.प्रीति इएनटी डा. एस. रस्तोगीव डा. संतोष कुमार दूसरीपाली डा. एस. रस्तोगी व डा. संतोष कुमार सर्जिकल डा. अरूणिमा वर्मा व डा.एस.देव दूसरीपाली डा. डोरा व डा. रौशन आंख डा. आर. वर्मा व डा. तपस्या सिंघा दूसरी पाली डा. आर. वर्मा व डा. तपस्या सिंघा मनोविज्ञानिक डा. सुदेशना दास दूसरी पालीडा. सुदेशना दास डायट क्लिनिक डा. प्रतिभा सोनी दूसरी पालीडा. प्रतिभा साोनी स्त्री रोग डा. सोमनाथ घोष दूसरीपाली डा. सोमनाथ घोष
chat bot
आपका साथी