Fashion : बालों के खास स्टाइल बने लेयर हेयर कट और शोल्डर लेंथ

hair style. युवतियों व घरेलू महिलाओं में बालों को आकर्षक सज्जा देने का ट्रेंड बढ़ा है। ब्यूटी पार्लर जाकर नए-नए तरह का लुक देने स्टाइलिश दिखने का प्रचलन काफी बढ़ा है

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 01:26 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 12:52 PM (IST)
Fashion :  बालों के खास स्टाइल बने लेयर हेयर कट और शोल्डर लेंथ
Fashion : बालों के खास स्टाइल बने लेयर हेयर कट और शोल्डर लेंथ

जमशेदपुर, जेएनएन। hair style कहते हैं नारियों की शोभा बालों से बढ़ती है। कॉलेज गर्ल और कामकाजी महिलाएं ज्यादातर बालों को खुले रखती हैं या फिर जूड़ा बनाती हैं। लड़कियों, युवतियों व घरेलू महिलाओं में अपने बालों को आकर्षक सज्जा देने का ट्रेंड बढ़ा है। आजकल ब्यूटी पार्लर जाकर नए-नए तरह का लुक देने, स्टाइलिश दिखने का प्रचलन काफी बढ़ा है।

चेहरे के आकार के हिसाब से अलग-अलग हेयरस्टाइल

जमशेदपुर के ब्यूटी पार्लरों की हेयर स्पेशलिस्ट का कहना है कि चेहरे के अनुसार अलग-अलग हेयर लुक आकर्षक दिखने में मददगार होता है। चेहरा लंबा है तो कोई भी हेयर कट अच्छा लगा सकता है। इसलिए ट्रेंड के हिसाब से लड़कियां व महिलाएं हेयर लुक चुनती हैं। लंबे चेहरे पर मल्टीलेयर हेयर स्टाइल भी सूट करेगा। अगर बाल कर्ली हैं तो लेयर हेयर कट बेहतर होता है। माथे के ठीक निचले हिस्से, क्राउन पर वॉल्यूम देने वाले हेयर स्टाइल उतना अच्छा नहीं लगता। इस स्टाइल से चेहरा लंबा व नुकीला लगता है। अंडाकार चेहरों पर शॅार्ट या लम्बे हेयर कट चुनने का प्रचलन बढ़ा है। यदि चेहरा चौकोर है और बाल स्ट्रेथ हैं तो शोल्डर लेंथ वाला हेयर कट फबता है। गोल चेहरे पर वॉल्यूम से लेकर कलर, साइड स्वेप्ट हेयर, हाई टॉप बन्स, टॉप नॉटस जैसे ट्रेंडी हेयर स्टाईल को आजमाया जा रहा है। ऐसे फेस पर कर्ली हेयर भी अच्छा लगता है। 

कर्ली, बेबी, लेजर, स्टेप, वी व यू कट की बढ़ी मांग

पार्लर की ब्यूटीशियन सोनी का कहना है कि अभी बाजार में बालों के कई तरह के ट्रेंड प्रचलित हैं। जैसे कर्ली हेयर, बेबी कट, लेजर कट, स्टेप कट, वी कट, यू कट आदि। इसके अलावा पार्लर में बालों को स्टेट कट, हेयर कलर, हेयर वॉस, ब्लू एण्ड स्टाइलिंग, ब्लो ड्राई, शैम्पू एंड कंडीशनिंग, हेउ मसाज विद ऑयल, हेड मसाज अरोमा बाथ ऑयल, शेविंग, स्पेशल शेविंग, ये सारे तरीके बालों को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। 

350 से लेकर 6000 रुपये तक शुल्क

शहर में दिलीप चौधरी की ओर से संचालित ब्यूटी पार्लर के मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया कि हेयर कटिंग का चार्ज वैसे 350 रुपये है। स्ट्रेथ हेयर 4500, डाइ हेयर कलर ट्रीटमेंट 6000, नॉर्मल इनोङ्क्षरग और कर्ली हेयर 750, कलर हेयर नॉर्मल 1800, जूड़ा नार्मल की सेवा 650 रुपये में उपलब्ध है। यहां सभी तरह के हेयर कटिंग की मूल्य समान है। 

chat bot
आपका साथी