लॉकडाउन के बीच कोल्‍हान में ग्राम मुंडा की हत्‍या से सनसनी, पीएलएफआइ का हाथ होने के कयास

Murder. आनंदपुर थाना इलाके के हरता पंचायत के गुंडरी गांव के मुंडा नयमन बूढ़ का शुक्रवार की रात हत्या कर दी गई । हत्या की वारदात को रात लगभग 130 बजे अंजाम दिया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 10:41 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 10:41 AM (IST)
लॉकडाउन के बीच कोल्‍हान में ग्राम मुंडा की हत्‍या से सनसनी, पीएलएफआइ का हाथ होने के कयास
लॉकडाउन के बीच कोल्‍हान में ग्राम मुंडा की हत्‍या से सनसनी, पीएलएफआइ का हाथ होने के कयास

जमशेदपुर /मनोहरपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस और उससे निपटने के लिए देशव्‍यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद के आपराधिक आंकड़े सुखद संकेत दे रहे थे। कोल्‍हान में आपराधिक वारदात कम हुई थी। इक्‍का-दुक्‍का आपराधिक वारदातों के बीच कोल्‍हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना इलाके में एक गांव के मुंडा की हत्‍या से पुलिस-प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। 

दैनिक जागरण के मनोहरपुर संवाददाता रमेश ने जानकारी दी है कि आनंदपुर थाना इलाके के हरता पंचायत के गुंडरी गांव के मुंडा नयमन बूढ़ का शुक्रवार की  रात हत्या कर दी गई । हत्या की वारदात को रात लगभग 1:30 बजे अंजाम दिया गया। आशंका  जताई गई है कि ग्राम मुंडा की हत्या में पीएलएफआई का  हाथ है। यह गांव चूंकि  मनोहरपुर से लगभग 50 किलोमीटर जंगल के अंदर है, पुलिस को सूचना शनिवार सुबह मिली। सूचना के बाद पुलिस की टीम गांव के लिए रवाना हुई। 

chat bot
आपका साथी