यहां सिर्फ चार दिन में टाटा स्टील तैयार कर रहा आक्सीजनयुक्त कोविड अस्पताल, जानिए क्या है खासियत

Covid 19 Live Update कोरोना को लेकर देश भर के अस्पतालों में मारामारी की स्थिति है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। इन सबके बीच गुड न्यूज है। जमशेदपुर में टाटा स्टील आक्सीजनयुक्त 300 बेड का कोविड अस्पताल तैयार करने का बीड़ा उठाया है जो नौ मई तक पूरा हो जाएगा।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:32 PM (IST)
यहां सिर्फ चार दिन में टाटा स्टील तैयार कर रहा आक्सीजनयुक्त कोविड अस्पताल, जानिए क्या है खासियत
यहां सिर्फ चार दिन में टाटा स्टील तैयार कर रहा आक्सीजनयुक्त कोविड अस्पताल

जमशेदपुर, जासं। कोरोना को लेकर देश भर के अस्पतालों में मारामारी की स्थिति है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। अस्पतालों में बेड फुल हैं और मरीजों को घर में ही रह ईलाज कराना पड़ रहा है। इन सबके बीच गुड न्यूज है। जमशेदपुर में टाटा स्टील आक्सीजनयुक्त 300 बेड का कोविड अस्पताल तैयार करने का बीड़ा उठाया है, जो नौ मई तक पूरा हो जाएगा। 

यह अस्पताल केरला समाजम मॉडल स्कूल के पुराने भवन में बनेगा, वह भी चार दिन के अंदर। शहर भर में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी महसूस की जा रही है। ऐसे में यह राहत देने वाली खबर है। इसके लिए उपायुक्त सूरज कुमार ने सोमवार को जुगसलाई के संवेदक अर्जुनलाल बनवारीलाल कंपनी लिमिटेड को निर्माण कार्य की अनुमति प्रदान कर दी है। यह अस्पताल टीएमएच की सेवा का विस्तार होगा।

उपायुक्त की अनुमति के बाद मंगलवार से काम शुरू हो गया है। इसमें कहा गया है कि संवेदक के कर्मचारी शारीरिक दूरी व मास्क सहित कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। चार से नौ मई तक कर्मचारियों व सामग्री को जुगसलाई से साकची तक लाने-ले जाने की अनुमति भी दी गई है। ज्ञात हो कि केरला समाजम मॉडल स्कूल करीब तीन वर्ष पूर्व साकची से गोलमुरी में आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टीट्यूट के बगल में शिफ्ट हो चुका है। इसके पुराने भवन काे तोड़ दिया गया था, लेकिन इसका एक हिस्सा अब भी बचा हुआ है।

जिला प्रशासन की अनुमति से टाटा स्टील इसे अस्थायी अस्पताल के रूप में विकसित कर रही है। इससे पहले टाटा स्टील के स्वास्थ्य सलाहकार डा. राजन चौधरी ने कहा था कि टीएमएच में अब बेड की क्षमता नहीं बढ़ाई जा सकती है। टाटा स्टील ने सोमवार को ही इसका प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया है।

chat bot
आपका साथी