मंत्री सरयू राय को वायरल फीवर, स्थगित की दिल्ली की यात्रा; राष्ट्रपति से करनी थी मुलाकात

जमशेदपुर पश्चिमी के भाजपा विधायक और सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री बीमार हो गए हैं। उन्हें वायरल फीवर है। इस वजह से उन्होंने दिल्ली की यात्रा स्थगित कर दी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 02:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 02:31 PM (IST)
मंत्री सरयू राय को वायरल फीवर, स्थगित की दिल्ली की यात्रा; राष्ट्रपति से करनी थी मुलाकात
मंत्री सरयू राय को वायरल फीवर, स्थगित की दिल्ली की यात्रा; राष्ट्रपति से करनी थी मुलाकात

जमशेदपुर, जेएनएन। जमशेदपुर पश्चिमी के भाजपा विधायक और सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री बीमार हो गए हैं। उन्हें वायरल फीवर है। इस वजह से उन्होंने दिल्ली की यात्रा स्थगित कर दी है।

राय के बीमार होने की जानकारी उनके ट्रिवटर हैंडल से साझा की  गई है। इसमें वायरल फीवर से से पीडि़त होने की जानकारी दी गई है। बताया है कि फीवर की वजह से मंत्री श्री राय ने दिल्ली जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे राष्ट्रपति महोदय से मिलने का उनका कार्यक्रम निर्धारित था। इसके अलावा रात्रि में बीएसएफ़ के डाइरेक्टर जेनरल रजनीकांत मिश्रा के सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में भी शामिल होना था। विदाई समारोह मिश्रा के मित्रों ने आयोजित किया है। मिश्रा कल 31 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे हैं। मंत्री राय ने समारोह के आयोजकों को ह्वाट्सएप मेसेज के ज़रिए इस समारोह मे शामिल हो पाने में असमर्थता की सखेद सूचना भेज दी है।

वायरल बुखार होने के कारण माननीय मंत्री श्री @roysaryu ने दिल्ली जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. आज सुबह 10.30 बजे राष्ट्रपति महोदय से मिलने का उनका कार्यक्रम निर्धारित था. संयेगवश श्री राय को आज रात्रि में बीएसएफ़ के डाइरेक्टर जेनरल रजनीकांत मिश्रा के सेवानिवृत्ति विदाई — Saryu Roy Office (@saryuroyoffice) August 30, 2019

chat bot
आपका साथी