'जंगल मैजिक' में होगा धूम-धड़ाका व धमाल

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : युवा व्यवसायियों-उद्यमियों की संस्था जूनियर चैंबर इंटरनेशनल द्वारा प

By Edited By: Publish:Sat, 17 Dec 2016 03:08 AM (IST) Updated:Sat, 17 Dec 2016 03:08 AM (IST)
'जंगल मैजिक' में होगा धूम-धड़ाका व धमाल

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर :

युवा व्यवसायियों-उद्यमियों की संस्था जूनियर चैंबर इंटरनेशनल द्वारा पहली बार तीन दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चौथी से छठी कक्षा तक के 120 छात्र भाग ले रहे हैं।

बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संस्था के शाखा अध्यक्ष सीए विवेक चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय उच्चपथ स्थित एक होटल में 22 से 24 दिसंबर तक चलने वाले 'जंगल मैजिक' नामक शिविर का उद्देश्य बच्चों का चहुंमुखी विकास करना है। बच्चों में टीम वर्क, पब्लिक स्पीकिंग, लीडरशिप, लक्ष्य प्राप्ति, समय प्रबंधन आदि गुण विकसित करना संस्था की प्राथमिकता है। इसके अलावा मनोरंजन के लिए कैंप फायर, नियोन पार्टी, डीजे, म्यूजिक आदि का इंतजाम रहेगा। शिविर में जेसीआइ इंडिया द्वारा प्रमाणित राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनर राजश्री वर्मा (ग्वालियर), श्रीजा (कोलकाता), अब्दुल रहीम (प. बंगाल) व अन्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन के दौरान संस्था के सचिव आलोक केवलका, कार्यक्रम के निदेशक व संस्था के सदस्य महेश भाउका, मोहन लाढा, रोहित अग्रवाल, नवनीत चौधरी, राजेश शाह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी