पीएचडी व एमफिल की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

प्राथमिक तौर पर कुल 11 विषयों में एमफिल व पीएचडी के नामांकन लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:23 PM (IST)
पीएचडी व एमफिल की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
पीएचडी व एमफिल की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

जासं, जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कालेज में पीएचडी व एमफिल की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रारंभ हो गए हैं। चार नवंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। कालेज के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग की ओर से इस संबंध में वेबसाइट पर सूचना अपलोड कर दी गई है। वेबसाइट में ही सारी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। प्राथमिक तौर पर कुल 11 विषयों में एमफिल व पीएचडी के नामांकन लिया जाएगा। कुल 92 सीटें पीएचडी के लिए और 25 सीटें एमफिल के लिए निर्धारित की गई हैं। प्रवेश परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी। प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रक्रिया के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं की कई कमेटियां बनाई गईं। पूरी प्रक्रिया यूजीसी की एमफिल व पीएचडी उपाधि हेतु निर्धारित न्यूनतम व मानक प्रक्रिया अधिनियम-2016 के आलोक में तैयार की गई वीमेंस कॉलेज की एमफिल व पीएचडी नियमावली- 2020 के तहत संचालित होगी। इन विषयों में एमफिल व पीएचडी, हिदी, अंग्रेजी, ओड़िआ, उर्दू, संगीत, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस, केमिस्ट्री, बाटनी, कॉमर्स।

chat bot
आपका साथी