Railway News : गर्मी छुट्टी में कही जाने के लिए आपकी ट्रेन की टिकट है वेटिंग में तो हो जाएगी कंफर्म, जानें कारण

Jamshedpur News रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने व गुजरने वाली चार ट्रेनों में सोमवार और मंगलवार को अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है। इससे लोगों की वेटिंग टिकट कंफर्म हो सकेगी और रेल यात्री आराम से सफर का लुफ्त उठा सकेंगे।

By Sanam SinghEdited By: Publish:Mon, 23 May 2022 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2022 07:14 PM (IST)
Railway News : गर्मी छुट्टी में कही जाने के लिए आपकी ट्रेन की टिकट है वेटिंग में तो हो जाएगी कंफर्म, जानें कारण
Jamshedpur News : गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की अधिक भीड़ से निपटने के लिए रेलवे का निर्णय।

जमशेदपुर।चक्रधरपुर,जासं:  गर्मियों की छुट्टियां में यात्रियों की अधिक भीड़ से निपटने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने व गुजरने वाली चार ट्रेनों में सोमवार और मंगलवार को अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है। इससे लोगों की वेटिंग टिकट कंफर्म हो सकेगी और रेल यात्री आराम से सफर का लुफ्त उठा सकेंगे। रेलवे ने ट्रेन नंबर 18011 चक्रधरपुर हावड़ा एक्सप्रेस में सोमवर को एक एसी कोच, ट्रेन नंबर 18181 टाटा छपरा थावे एक्सप्रेस में सोमवार तथा मंगलवार को एक स्लीपर कोच, ट्रेन नंबर 18183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस में सोमवार एवं मंगलवार को एक एसी चेयर कार कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है।

इलेक्ट्रिकल विभाग के 45 रेलकर्मी बने ग्रेड वन टेक्नीशियन

चक्रधरपुर रेल मंडल इलेक्ट्रिकल जनरल विभाग के 45 रेलकर्मियों को टेक्नीशियन ग्रेड टू से टेक्नीशियन ग्रेड वन के पद पर पदोन्नति मिल गई है। मंडल के पर्सनल विभाग ने पदोन्नति पाने वाले सभी 45 रेलकर्मियों की लिस्ट जारी की है। जिन रेलकर्मियों का पदोन्नति मिली है, उनमें चक्रधरपुर के रामानंद महतो, काकाली बैद्य, धीरा, एसएस मुंडा, सीएस षाडंगी, आरएम घोष, सुषमा दास, जी चिन्ना राव, एसके चक्रवर्ती, रिंकू सिन्हा, शबीर हुसैन, हरी चन्द्र सांडिल, एम मुखर्जी, ए राजू, भूषण मैती, डांगवापोसी के विकास छिल्लर, सुनील दत्ता, एसी गोप, पंकज कुमार, टाटा के एस मार्डी, बीएल बिस्वास, आरयू कामती, एके घोष, एस भास्कर राव, बंडामुंडा के ईश्वर मुखी, एसएस मुंडा, अमरदीप टोप्पो, एम शिवा कुमार, गणेश भोई, राजेश टुडूवार, चाईबासा के एस तांती, कल्पना कालिंदी, सीनी के अहिलेश कुमार, अरुण कुमार, एसपी महतो, एमसी टुडू, के ग्वाला, बड़ाजामदा के एके ग्वाला, करमपदा के पीके महतो, आदित्यपुर के कृष्णा प्रसाद, असीम कुमार डे, केएलजी के सीएस बुडा और राउरकेला के सुरेश चन्द्र साहू शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी