तुरी में एसएसपी ने बढ़ाया बच्चों का हौसला, कहा वे भी सरकारी स्कूल में पढ़े हैं

नारायणी ललित सेवा समिति ने शनिवार को पोटका प्रखंड के तुरी में गाव के छात्रों का हौसला बढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 08:30 AM (IST)
तुरी में एसएसपी ने बढ़ाया बच्चों का हौसला, कहा वे भी सरकारी स्कूल में पढ़े हैं
तुरी में एसएसपी ने बढ़ाया बच्चों का हौसला, कहा वे भी सरकारी स्कूल में पढ़े हैं

जासं, जमशेदपुर : नारायणी ललित सेवा समिति ने शनिवार को पोटका प्रखंड के तुरी में गाव के छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार को प्रेरणा शिविर लगाया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह शामिल हुए।

मौके पर एसएसपी ने गाव के छोटे-छोटे बच्चों को सफल होने के तरीके बताएं। उन्होंने कहा कि वे भी 12वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल में किए हैं। मन लगाकर पढ़ना, स्वास्थ्य का ख्याल रखना और माता-पिता का आदर करना सफलता का मूलमंत्र है। गांव के बच्चे भी बड़े पदाधिकारी बन सकते है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि पुलिस विभाग में 33 फीसद बहाली महिलाओं की हो रही है। मेहनत करे तो आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। मौके पर एसएसपी ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए और अपने सवाल के सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किए।

शिविर में जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने ग्रामीणों को सब्जी की खेती करने का सुझाव दिया। बताया कि वह अपने घर के आगन में सब्जी लगाकर ना सिर्फ बचत कर सकते हैं बल्कि इससे बढि़या पोषण भी होगा। इसके बाद नारायणी ललित सेवा समिति के संरक्षक रमाकात सिंह ने गाव के हरि मंदिर में प्रतिमा स्थापना के लिए प्रधान श्यामाचरण सरदार को आर्थिक सहयोग दिया। मौके पर महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण किया गया। जबकि तेतला पंचायत की मुखिया दमयंती सरदार के हाथों विद्यार्थियों के बीच पठन सामग्री का वितरण कराया गया। ग्रामीणों को पालक, धनिया पत्ता और लौकी के बीज भी बांटे गए।

chat bot
आपका साथी