मेन ऑफ स्टील का हैदराबाद पर सर्जियो स्ट्राइक

यह सर्जियो (कास्टेल) स्ट्राइक ही था जिसने जमशेदपुर एफसी को मैच में वापसी कराया वरना एक समय हैदराबाद मेजबान टीम पर हावी नजर आ रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 05:35 AM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 06:37 AM (IST)
मेन ऑफ स्टील का हैदराबाद पर सर्जियो स्ट्राइक
मेन ऑफ स्टील का हैदराबाद पर सर्जियो स्ट्राइक

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : यह सर्जियो (कास्टेल) स्ट्राइक ही था, जिसने जमशेदपुर एफसी को मैच में वापसी कराया, वरना एक समय हैदराबाद मेजबान टीम पर हावी नजर आ रही थी। अंतिम समय ने अनिकेत के दमदार शॉट ने हैदराबाद को चित कर दिया। नतीजा, मेहमान टीम को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। इसी सप्ताह हैदराबाद को एटीके ने 5-0 से पराजित किया था। इस जीत के साथ जमशेदपुर एफसी फर्नेस पर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर अंक तालकिा में चार अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। लगातार तीसरा सीजन आइएसएल खेलने उतरी मेन ऑफ स्टील ने गोलों का अ‌र्द्धशतक भी पूरा किया। जमशेदपुर ने अपने पहले मैच में ओडिशा एफसी को 2-1 से हराया था।हैदराबाद के दो मैचों से शून्य अंक है और वह तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।

------------------------

फारुख चौधरी ने किया पहला गोल

जमशेदपुर के लिए फारूख ने 34वें, अनिकेत जाधव ने 62वें और सर्जियो कास्टेल ने 75वें मिनट में गोल किया। हैदराबाद एफसी के लिए मार्सेलो परेरा ने 45वें मिनट में गोल दागा।

-----------------------

शुरुआती मौके को भुना नहीं पाया मैन ऑफ स्टील

दोनों टीमों ने मैच के पहले हाफ में पहले 30 मिनट तक कई मौके बनाए, लेकिन कोई भी टीम बढ़त नहीं ले पाई। इसी प्रयास में 34वें मिनट में मेजबान जमशेदपुर को सफलता हाथ लग गई जब फारूख ने पिटी से बाईं ओर से मिले पास पर गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस गोल के बाद ऐसा लगने लगा कि जमशेदपुर 1-0 की बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति करेगी। लेकिन हैदराबाद ने ऐसा नहीं होने दिया। 45वें मिनट में मार्सेलो ने विपक्षी टीम को गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर हैदराबाद को 1-1 की बराबरी दिला दी।

-----------------------

अनिकेत में मैदान पर उतरते ही मचाया धमाल

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद 55वें मिनट में हैदराबाद के साहिल पंवार चोटिल हो गए और मेहमान टीम को पंवार की जगह आशीष राय को मैदान पर बुलाना पड़ा। इसके मेजबान टीम ने भी एक बदलाव किया और उसने इसाक की जगह अनिकेत जाधव को अंदर बुलाया।

अनिकेत ने मैदान पर उतरते ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और उन्होंने 62वें मिनट में फारूख की मदद से शानदार गोल दागकर मेजबान जमशेदपुर को 2-1 की बढ़त दिला दी।

-------------------------

अंतिम समय में आक्रामक दिखी जमशेदपुर एफसी

इस बढ़त के बाद जमशेदपुर के खेल में ज्यादा आक्रामकता नजर आने लगा। मेजबान टीम को इस आक्रामकता का फायदा एक और गोल के रूप में मिला जब पिछले मैच में गोल दागने वाले कास्टेल ने इस बार भी गोल दागकर जमशेदपुर को 3-1 से आगे कर दिया।

कास्टेल ने 75वें मिनट में मेमो मौरा से मिले पास पर हैदराबाद के तीन खिलाड़ियों को भेदते हुए हुए टीम का तीसरा गोल दागा। कास्टेल का इस सीजन का यह दूसरा गोल है जबकि जमशेदपुर का आइएसएल में यह 50वा गोल है। कास्टेल के गोल के बाद और कोई गोल नहीं हो सका और जमशेदपुर एफसी ने 3-1 से लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।

--

मैच सेटर

जमशेदपुर एफसी बनाम हैदराबाद एफसी

24-शा‌र्ट्स-07

10-लक्ष्य पर शॉट-01

80 फीसद-गेंद पर कब्जा-50 फीसद

399-पास-396

71-सटीक पासिंग-66 फीसद

--------------------

अंक तालिका

टीम-मैच-जीते-ड्रॉ-हारे-अंक

जमशेदपुर एफसी-02-02-00-00-06

एफसी गोवा-02-01-01-00-04

नॉर्थ ईस्ट--02-01-01-00-04

मुंबई एफसी--02-01-01-00-04

एटीके--02-01-00-01-03

केरला ब्लास्टर्स-02-01-00-01-03

बेंगलुरु एफसी-02-00-02-00-02

चेन्नईयन एफसी-02-00-01-01-01

ओडिशा एफसी-02-00-00-02-00

हैदराबाद-02-00-00-02-00

------------------------

हीरो ऑफ द मैच-फारुख चौधरी

उदीयमान खिलाड़ी -अनिकेत जाधव

विनिंग पास ऑफ द मैच-मेमो

लिमिटलेस प्लेयर-सर्जियो कास्टेल

chat bot
आपका साथी