Jamshedpur Crime News: नाले से मिला हलवाई का शव, आंख पर मिले जख्म के निशान, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

Jamshedpur Crime News पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और लाश को घसीट कर नाले में फेंक दिया गया है। घटनास्थल से पुलिस को मृतक की मोबाइल बरामद हुई है। कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाल कर छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 01:07 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 01:07 PM (IST)
Jamshedpur Crime News: नाले से मिला हलवाई का शव, आंख पर मिले जख्म के निशान, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
Jamshedpur Crime News: नाले से मिला हलवाई का शव, हत्या की आशंका।

घाटशिला, जासं। प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत केरुकोचा दूधियाशोल जाने वाले मार्ग पर वीरभांगा के समीप नाले से पुलिस ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मुटूरखाम गांव निवासी टिंकू देहरी 45 वर्ष के रूप में की गई। वह पेशे से हलवाई का काम करता था। मृतक के दाहिने आंख एवं बाएं पैर में गंभीर जख्म के निशान पाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी काजल दुबे व पुलिस अवर निरीक्षक महेंद्र महतो दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और लाश को घसीट कर नाले में फेंक दिया गया है। घटनास्थल से पुलिस को मृतक की मोबाइल बरामद हुई है जिसके आधार पर कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाल कर छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस संबंध में श्यामसुंदरपुर थाने में कांड संख्या 22/22 तथा भादवि की धारा 302, 201 एवं 34 के तहत अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

स्वर्णरेखा नदी में डूबने से मौत

जादूगोड़ा। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के चोतरो गांव के स्वर्णरेखा नदी में एक व्यक्ति की डूबने की खबर मिलने पर जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर व नदी किनारे पहुंच कर शव की खोजबीन किया। काफी देर के बाद मृतक के शव को नदी से निकाला गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक की पहचान 41 वर्षीय अनिल सिंह के रुप में हुई है। शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पावर कट से जनता परेशान

मुसाबनी। सूरदा टाउनशिप के ग्रामीणों ने मजदूर नेता शमशेर खान के नेतृत्व में सोमवार को झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई हैं कि सूरदा टाउनशिप के 800 परिवारों को डीजी सेट के समीप के विद्युत आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मर का 33 केवी का ब्रेकर खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित रहती है। जिसे ठीक करने के लिए बार-बार एचसीएल से शटडाउन मांगना पड़ता हैं। शटडाउन नहीं मिलने के कारण घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ज्ञापन के माध्यम से 33 हज़ार केवी ब्रेकर की मांग की गई हैं। एसडीओ ने ब्रेकर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शमशेर खान, सपन सिंह, बंसी दास, संजीत साह, पिंटू बेहरा, पप्पू, राजेश सिंह, मुन्ना अंसारी, मुन्ना सिंह, सोहन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी