आठवीं की विशेष परीक्षा नहीं लिए जाने के निर्देश का किया स्वागत Jamshedpur News

झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मो. ताहिर हुसैन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जैक को दिए गए निर्देश का स्वागत किया है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने जैक को आठवीं में फेल छात्रों को 20 प्रतिशत ग्रेस माक्र्स देकर उत्तीर्ण करने तथा विशेष....

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 02:40 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 02:56 PM (IST)
आठवीं की विशेष परीक्षा नहीं लिए जाने के निर्देश का किया स्वागत Jamshedpur News
आठवीं की विशेष परीक्षा नहीं लिए जाने के निर्देश का किया स्वागत । जागरण

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता) । झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मो. ताहिर हुसैन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जैक को दिए गए निर्देश का स्वागत किया है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने जैक को आठवीं में फेल छात्रों को 20 प्रतिशत ग्रेस माक्र्स देकर उत्तीर्ण करने तथा विशेष परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया है। मो. ताहिर ने कहा कि इस निर्देश का असर झारखंड के लाखों छात्रों पर होगा।

उनके संघ की ओर से यह मांग एक माह पूर्व ही गई थी। संघ की ओर से बताया गया कि कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में लगभग 43 हजार छात्र फेल हुए है। कोरोना संक्रमण के कारण सरकार का ग्रेस माक्र्स देकर उत्तीर्ण करने का निर्णय स्वागत योग्य है तथा छात्र हित में है। उन्होंने कहा कि जैक अब इसका आदेश निकाले ताकि छात्र नौंवी का रजिस्ट्रेशन कर सकें।

chat bot
आपका साथी