अगर आप जमशेदपुर में हैं तो संभलकर चलें, इन गड्ढों में नाच रही मौत Jamshedpur News

अगर आप झारखंड के जमशेदपुर में हैं तो संभलकर चलें। इन गड्ढों में नाच रही मौत। जरा सी भी असावधानी आपकी जान पर भारी पड़ सकती है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 04:09 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 06:00 PM (IST)
अगर आप जमशेदपुर में हैं तो संभलकर चलें, इन गड्ढों में नाच रही मौत Jamshedpur News
अगर आप जमशेदपुर में हैं तो संभलकर चलें, इन गड्ढों में नाच रही मौत Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं।  सोमवार को जमशेदपुर के मरीन ड्राइव पर गड्ढे के चलते हुई दुर्घटना में युवक की मौत ने फिर शहर की सड़कों की पोल खोलकर रख दी है। इस तरह के जानलेवा कई गड्ढे हैं जो दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। मरीन ड्राइव पर हुई दुर्घटना किसी भी दिन किसी समय इन गड्ढों पर दोहराई जा सकती है। हर आने-जानेवाले के वाहन इन गड्ढों में हिचकोले खाते निकलते हैं। आइए, ऐसे ही कुछ गड्ढों को हम दिखाते हैं जहां से गुजरते समय सतर्क रहने की जरूरत है। शायद जिम्मेदार विभाग की नींद भी खुले।

हादसों को दावत दे रहे शहर के ये गड्ढे

मरीन ड्राइव। इसे आप हादसों का सड़क कह सकते हैं। हर महीने औसतन यहां तीन से चार लोगों की जान जाती है। जान जाने का सबसे बड़ा कारण मौत के गड्ढे ही हैं। अधिक गति से बाइक चलाने वाले लोग ही इसका ज्यादा शिकार होते हैं। आमतौर पर बाइक चलाने के दौरान गड्ढा देख अचानक ब्रेक लगा देते हैं और काल के गाल में असमय समा जाते हैं।

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के समीप चलें संभलकर

मानगो पुल के समीप जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज की ओर जानेवाले रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे किसी हादसे को दावत देते दिखते हैं। अक्सर यहां दोपहिया वाहन अनियंत्रित होने लगते हैं। कई बार दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिर भी चुके हैं। वहीं चार पहिया वाहन चालक यहां से गुजरने में काफी एहतियात बरतते हैं कि कहीं उनकी गाड़ी फंस न जाए।

जानलेवा है गोविंदपुर का यह गड्ढा

गोविंदपुर जानेवाली सड़क पर यह गड्ढा देखते ही देखते छोटे से काफी बड़ा हो चुका है। कई वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं। गोविंदपुर से शहर की ओर आवागमन करनेवाली बड़ी आबादी इस बात को लेकर आशंकित रहती है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए। जिम्मेदार विभाग की नजर इसपर नहीं पड़ती और लोग खतरनाक हालात में यहां से गुजरने के लिए मजबूर हैं।

राधिकानगर का गड्ढा भी है खतरनाक

टेल्को क्षेत्र में पडऩेवाले खड़ंगाझार इलाके में राधिकानगर का यह गड्ढा राधिकानगर आने-जानवालों के लिए सिरदर्द बन चुका है। हर दिन लोग यहां से गुजरते समय तनाव में रहते हैं। कब यह गड्ढा किसी की जान ले ले कहा नहीं जा सकता। स्थानीय लोगों के अनुसार कई लोग इनमें लड़खड़ाकर घायल हो चुके हैं। स्थानीय लोग पिछले 25 साल से इस सड़क का निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन हाकिमों के कान में जूं तक नहीं रेंगता। 

मानगो में भी कम नहीं खतरा

मानगो इलाके में भी कम खतरा नहीं है। अगर सड़क पर से आपकी नजर हटी तो दुर्घटना तय है। बारिश में इन सड़कों का और भी बुरा हाल हो जाता है। चौड़ी सड़कें होने के कारण यहां गाडिय़ां स्पीड में चलती है। अचानक गड्ढे दिखने पर चालक ब्रेक लगाते हैं और खुद तो दुर्घटना के शिकार होते ही हैं, दूसरे भी इसका शिकार हो जाते हैं। 

chat bot
आपका साथी