जमशेदपुर की बेटी की सारंगी की तान सुनकर मंत्रमुग्ध हुए ट्रंप और मोदी Jamshedpur News

जमशेदपुर की गौरी बनर्जी की सारंगी की तान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व पीएम नरेंद्र मोदी ने सुनी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ट्रंप ने कहा -इंट्रस फंटास्टिक।

By Edited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 02:00 AM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 11:56 AM (IST)
जमशेदपुर की बेटी की सारंगी की तान सुनकर मंत्रमुग्ध हुए ट्रंप और मोदी Jamshedpur News
जमशेदपुर की बेटी की सारंगी की तान सुनकर मंत्रमुग्ध हुए ट्रंप और मोदी Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं।  जमशेदपुर के साकची स्थित पेनार रोड के टाटा स्टील कंपनी के क्‍वार्टर में रहनेवाली गौरी बनर्जी की सारंगी की तान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व पीएम नरेंद्र मोदी ने सुनी। नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में लंच के दौरान ट्रंप व मोदी के सामने गौरी ने सारंगी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ट्रंप ने कहा कि इंट्रस फंटास्टिकस, ट्रंप की बेटी ने कहा कि इट्स वेलडन।

सारंगी की धुन से ट्रंप इतने मंत्रमुग्ध हुए क‍ि उन्होंने गौरी के साथ सेल्फी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गौरी की जमकर तारीफ की। ट्रंप के सामने अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत करते समय गौरी थोड़ी बहुत घबराई, लेकिन बाद में संभल गई। गौरी ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि यह अनोखा अनुभव रहा। गौरी ने बताया कि उन्होंने इसे अविस्मरणीय पल बताया। कहा कि ग्रुप फोटो को व्हाइटहाउस के इंस्टाग्राम पर भी शेयर की गई है। इससे पहले गौरी 2018 में भी हैदराबाद हाउस में सारंगी की एकल प्रस्तुति दे चुकी है। भारतीय संस्कृति संबद्ध परिषद की सूचीबद्ध कलाकार गौरी देश की कई शहरों में प्रस्तुति दे चुकी है। एक्सएलआरआई में वर्ष 2018 में रेडियो संगीत संध्या में आ चुकी है। उनका परिवार वर्ष 2002 में जमशेदपुर छोड़ चुका है, वर्तमान में उनका पूरा परिवार दिल्ली में रह रहा है।

कान्वेंट की छात्रा है गौरी

गौरी बनर्जी ने 12वीं तक पढ़ाई सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल से की है। संगीत में उन्हें महारत हासिल है। सीए करने वाली गौरी प्रथम महिला सारंगी वादक है। गौरी का पति पारितोष सती भी चार्टर्ड एकांउंटेंट है।

पंडित किशोर बनर्जी है प्रसिद्ध तबला वादक

गौरी के पिता पंडित किशोर बनर्जी प्रसिद्ध तबला वादक है। बाप-बेटी की जोड़ी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए युगलबंदी से सबको मोहित किया। गौरी की मां तंद्रा बनर्जी भी सितार में गोल्ड मेडलिस्‍ट हैं। गौरी को संगीत की विद्या विरासत में मिली है। भाई शिव शंकर बनर्जी भी तबला बजाते हैं। गौरी को ट्रेंड करने में भाई का बहुत बड़ा योगदान है।

chat bot
आपका साथी