चाकड़ी मेला में दिखी पौराणिक संस्कृति की झलक

प्रखंड के चाकड़ी मेला को पौराणिक व सांस्कृतिक विरासत कही जाती है। यह मेला हर वर्ष मकर संक्रांति के आठवें दिन शुरू होती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 06:30 AM (IST)
चाकड़ी मेला में दिखी पौराणिक संस्कृति की झलक
चाकड़ी मेला में दिखी पौराणिक संस्कृति की झलक

संसू, पोटका : प्रखंड के चाकड़ी मेला को पौराणिक व सांस्कृतिक विरासत कही जाती है। यह मेला हर वर्ष मकर संक्रांति के आठवें दिन शुरू होती है। इस अवसर पर घासी आनंदो स्मृति सांस्कृतिक अखरा की ओर से मेले में पुरानी संस्कृति को बचाए रखने के लिए बुरू हीरो गाड़ी नृत्य, बुडी गाड़ी नाच, डंठा इनेज, बच्चों के लिए स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता व महिलाओं की दक्षता को बढ़ाने के लिए महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मस्तान सरदार, बीरबल सरदार, लखन ढोंढा, श्रीपति सरदार, संजय सरदार, पेंटर बाबू सरदार, विनंदो सरदार, सुभाषिनी बादरा, स्वपन कुमार सरदार, निरंजन हांसदा, अजीत सरदार, नायक घटवाल, गोपीनाथ सरदार, चंद्रकला मुंडा, अवंती सिंह मुंडा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दिलाई शपथ : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को अंचल व प्रखंड कर्मी समेत सभी पदाधिकारियों को मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस क्रम में बीएलओ ने केंद्र संख्या-105 से 268 मतदान केंद्र तक मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई। प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि हम सभी को निष्पक्ष रूप से मतदान करना चाहिए। किसी भय, लोभ या पैसे से अपने मत का प्रयोग नहीं करना चाहिए। मतदान करना हमारा अधिकार है। इसके माध्यम से हम सभी एक स्वच्छ प्रतिनिधि का चयन कर अच्छी शासन व्यवस्था कायम करते हैं। खड़िदुयारा गांव के समीप पुलिस से बरामद किया शव : बोरो थाना की पुलिस ने खड़िदुयारा गांव के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक भरत सबर (55) पुंचा थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्भयपुर गांव का निवासी था। स्थानीय लोगों ने खड़िदुयारा गांव के समीप वांदोवान-मानबाजार मार्ग पर शव देख पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कालेज हास्पिटल भेज दिया। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी