कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

अमेरिकन कंपनी लोखीड मार्टिन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर पुलिस ने जमशेदपुर से एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 05:24 PM (IST)
कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : अमेरिकन कंपनी लोखीड मार्टिन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले हेनरी डेविड को पुलिस की टीम गिरफ्तार करने में सफल हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 19 अगस्त को गोलमुरी थाना अंतर्गत विद्यापतिनगर 10 नंबर बस्ती निवासी चंद्रशेखर थाना आए और एक ठगी का मामला दर्ज कराया। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गयी। इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपित के खिलाफ जांच में जुट गयी।

जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि वादी चंद्रशेखर की पत्‍‌नी हीना कुमारी तथा उसके दोस्त का भाई अमित गोराई को लोखीड मार्टिन में नौकरी दिलाने के नाम पर 2-2 लाख रुपये हेनरी डेविड ने ले लिया है। आश्वासन दिया था कि जुलाई 2018 में नौकरी लगवा देंगे। एसपी ने बताया कि जब जुलाई माह में जब ज्वाइन लेटर नहीं मिला तो चंद्रशेखर हेनरी डेविड से मिला। उसने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर नौकरी लग जाएगी। यही नहीं उसके पास अन्य लड़के भी आए थे, जिससे नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए गए थे। जब उससे पूछा गया तो उसने कहा मेरा बॉस मिलिंद टॉडे है। जो आने वाला है वही ज्वायनिंग कराएगा। पैसा लेने के बाद इस तरह का टाल मटोल करने के कारण चंद्रशेखर को संदेह हुआ। इसके बाद टाटा कंपनी के लोगो वाला लेटर पैड को अन्य लोगों को दिखाया गया तो पता चला कि पैड जाली है। इससे चंद्रशेखर को ठगे जाने का एहसास हुआ। एसपी ने बताया कि जांच के क्रम में पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर दो, मकान नंबर 46 बी, रोड नंबर दो निवासी हेनरी डेविड को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना दोष स्वीकार कर लिया। उसके निशानदेही पर नौकरी दिलाने से संबंधित कागजात को जब्त किया गया।

chat bot
आपका साथी