Indian Railways, IRCTC: चार जोड़ी ट्रेनें अब 11 जून तक रद्द, यात्रा की योजना है तो आपके लिए काम की खबर

Indian Railways Big News दक्षिण- पूर्व रेलवे ने टाटानगर बंगारपोसी आद्रा व राउरकेला रूट पर चलने वाली चार जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रनों को ट्रेनों को जून माह में 11 तारीख तक के लिए रद कर दिया है। 14 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर रोक पहले से है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 10:24 AM (IST)
Indian Railways, IRCTC: चार जोड़ी ट्रेनें अब 11 जून तक रद्द, यात्रा की योजना है तो आपके लिए काम की खबर
कई ट्रेनों को पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं।

जमशेदपुर, जासं।  कोविड 19 के सेकेंड वेव के कारण कई ट्रेनों को पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में इन ट्रेनों को चलाने में रेलवे को नुकसान हो रहा है। इसी वजह से दक्षिण- पूर्व रेलवे ने टाटानगर, बंगारपोसी, आद्रा व राउरकेला रूट पर चलने वाली चार जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रनों को ट्रेनों को जून माह में 11 तारीख तक के लिए रद कर दिया है।

अब तक दक्षिण- पूर्व रेलवे ने 29 व 30 मई तक ही राजधानी स्पेशल ट्रेनों को रद किया था लेकिन यात्री की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने के कारण इन ट्रेनों को चलाने में रेलवे बोर्ड को घाटा उठाना पड़ रहा है। हर बोगी में औसतन दो से पांच यात्री ही सफर कर रहे हैं। इसके अलावा रेलवे ने 14 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाया हुआ है। इतना ही नहीं, बड़बिल- हावड़ा जन शताब्दी स्पेशल, टाटा- हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, टाटा- बड़बिल पैसेंजर की अप व डाउन ट्रेनों के परिचालन पर भी रोक लगी हुई है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद 02892 : भुवनेश्वर बंगारपोसी स्पेशल : 5 व 6 जून 2021 तक 02891 : बंगारपोसी भुवनेश्वर स्पेशल : 6 व 7 जून तक 02293 : भुवनेश्वर भाया टाटानगर नई दिल्ली स्पेशल : 3, 4, 7 व 10 जून तक 02824 : नई दिल्ली भुवनेश्वर स्पेशल : 03, 05, 08 व 10 जून 02825 : भुवनेश्वर भाया आद्रा नई दिल्ली स्पेशल : 02 व 09 जून 02826 : नई दिल्ली भाया आद्रा भुवनेश्वर स्पेशल : 04 व 11 जून 02855 : भवनेश्वर भाया राउरकेला नई दिल्ली स्पेशल : 05 जून 02856 : नई दिल्ली भाया राउरकेला भुवनेश्वर स्पेशल

chat bot
आपका साथी