Indian railway : आज से चलेंगी पांच जोड़ी कोविड 19 स्‍पेशल ट्रेनें, सफर के लिए ये है शर्त Jamshedpur News

IRCTC.क्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए पांच जोड़ी कोविड 19 स्पेशल ट्रेनें आज यानी सोमवार से चलेंगी। ये सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय से चलेंगी। यात्रा के लिए ये है जरूरी शर्त।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 08:18 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 08:18 AM (IST)
Indian railway : आज से चलेंगी पांच जोड़ी कोविड 19 स्‍पेशल ट्रेनें, सफर के लिए ये है शर्त Jamshedpur News
Indian railway : आज से चलेंगी पांच जोड़ी कोविड 19 स्‍पेशल ट्रेनें, सफर के लिए ये है शर्त Jamshedpur News

चक्रधरपुर,जासं। IRCTC चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए पांच जोड़ी कोविड 19 स्पेशल  ट्रेनें आज यानी सोमवार से चलेंगी। ये सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय से चलेंगी। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य की जांच कर ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी।

साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी व स्लीपर कोच के अलावे जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को आरक्षण  टिकट के साथ सफर करना होगा। इसके अलावे लॉकडॉउन के दौरान चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन और  राजधानी ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा ।

 1 जून की रात चक्रधरपुर पहुंचेगी हावड़ा- मुंबई मेल  ट्रेन नंबर 02810 हावड़ा मुंबई कोविड 19 सुपरफास्ट मेल 1 जून की रात 8 बजे हावड़ा स्टेशन से मुंबई के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन 1 जून की रात 11:45 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन 1 जून की रात 12:31 बजे पहुंचेगी। 7  मिनट  का ठहराव होने के बाद यह ट्रेन खुलकर राउरकेला, झारसुगुड़ा होते हुए मुंबई जाएगी। 3 जून की सुबह  05:20  बजे यह ट्रेन मुंबई पहुंचेगी। 

 4 जून की रात चक्रधरपुर पहुंचेगी मुंबई हावड़ा मेल 

ट्रेन नंबर 02809 मुंबई हावड़ा कोविड 19 सुपरफास्ट मेल 3 जून की रात 08:35 मुंबई से हावड़ा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन 4 जून की  रात  12:35 बजे पहुंचेगी। सात  मिनट का ठहराव के बाद यह ट्रेन रात 12:47 बजे  टाटानगर स्टेशन की ओर रवाना होगी। यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन 5 जून की अहले  सुबह 01:32 बजे पहुंचेगी और हावड़ा 5 जून की सुबह 05:50 बजे पहुंचेगी। 

 2 जून की सुबह चक्रधरपुर पहुंचेगी हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 

 ट्रेन नंबर 02834 हावड़ा- अहमदाबाद कोविड 19 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 1 जून की रात 11:55 बजे हावड़ा स्टेशन से खुलेगी। यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन 2 जून की अहले सुबह 03:53 बजे  पहुंचेगी और पांच मिनट का ठहराव के बाद यह ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन 2 जून की भोर 04:48 बजे पहुंचेगी। चक्रधरपुर में सात मिनट का ठहराव के बाद यह ट्रेन राउरकेला, झारसुगुडा होते हुए 3 जून को दोपहर 01:25 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी। 

 3 जून की सुबह चक्रधरपुर पहुंचेगी अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस

  ट्रेन नंबर 02833 अहमदाबाद- हावड़ा कोविड 19 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 3 जून की रात 12:15 बजे अहमदाबाद से हावड़ा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन  चक्रधरपुर स्टेशन 4 जून की सुबह 08:07 बजे पहुंचेगी। सात मिनट का ठहराव के बाद  यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन 4 जून की सुबह 09:15 बजे और हावड़ा स्टेशन दोपहर 01:30 बजे पहुंचेगी। 

ये ट्रेनें भी पूर्व निर्धारित समय से चलेंगी   ट्रेन नंबर 02021व 02022 हावड़ा-बड़बील कोविड 19  स्पेशल जनशताब्दी । ट्रेन नंबर 08183 व 08284  टाटा- दानापुर कोविड 19 स्पेशल ट्रेन। ट्रेन नंबर 02801 व 02802 पुरी -नई दिल्ली पुरूषोत्तम कोविड 19 सुपरफास्ट स्पेशल । 

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को इन नियमों का पालन करना होगा केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी। सभी यात्रियों के लिए प्रवेश और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य है।  स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले  पहुंचना होगा केवल कोरोना के लक्षण न पाए जाने वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। यात्रियों को दोनों जगह स्टेशन पर और ट्रेनों के अंदर भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। अपने गंतव्य पर पहुंचने पर यात्रा करने वाले यात्रियों को उन स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जो गंतव्य राज्य/केंद्रशासित प्रदेश द्वारा तय किए गए हैं। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें। साफ - सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों के अंर्गत "क्या करें और क्या ना करें" को याद रखें, उनका पालन आगे भी करते रहे और सुरक्षित रहें। साफ - सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों के बारे में सही जानकारी के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन-1075 संपर्क करें ।

chat bot
आपका साथी