आजादनगर में छात्र पर चाकू से हमला, थाने के पास पिता पर फायरिंग Jamshedpur News

जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के चेपा पुल के करीब जेकेएस कॉलेज के पास छात्र पर चाकू से हमला हुआ। इतना ही नहीं थाने के पास उसके पिता पर फायि‍रिंग की गई।

By Edited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 10:29 AM (IST)
आजादनगर में छात्र पर चाकू से हमला, थाने के पास पिता पर फायरिंग Jamshedpur News
आजादनगर में छात्र पर चाकू से हमला, थाने के पास पिता पर फायरिंग Jamshedpur News

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के चेपा पुल के करीब जेकेएस कॉलेज के पास मंगलवार की रात आजाद बस्ती के रोड नंबर चार निवासी छात्र एराफ सईद पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। रात तकरीबन आठ बजे हुए इस हमले में छात्र का किताबों बैग फट गया है। इसके बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने आजाद नगर थाने पहुंचे छात्र के पिता समाजसेवी रहमत सईद पर आजाद नगर थाने के पास फाय¨रग हो गई।

रहमत का आरोप है कि फाय¨रग हमलावर इमरान के चाचा दानिश ने की है। फाय¨रग होने के बाद आजाद नगर पुलिस ने दानिश को हिरासत में ले लिया है। दानिश से पूछताछ की जा रही है। मानगो के आजाद नगर रोड नंबर चार के रहने वाले रहमत सईद का बेटा एराफ सईद मंगलवार की रात रोड नंबर 17 के करीब जेकेएस कॉलेज के पास मैथ क्लासेज में ट्यूशन पढ़ने गया था। वो ट्यूशन पढ़ कर लौट रहा था तभी उसकी बाइक की रोशनी वहां नशा कर रहे युवकों जाकिर नगर निवासी कुनार, इमरान, इब्राहिम और जफर पर पड़ गई। इस पर युवकों ने एराफ पर चाकू से हमला कर दिया। खुशकिस्मती से चाकू एराफ के पीठ पर मौजूद किताबों के बैग में लगा। बैग फट गया। एराफ ने इस घटना की सूचना अपने पिता रहमत सईद को दी तो वो मामले की जानकारी देने आजादनगर थाने पहुंच गए। यहां एक हमलावर युवक इमरान का चाचा दानिश भी पहुंच गया।

पुलिस ने दानिश को हिरासत में ले लिया है। दानिश से पूछताछ की जा रही है। रहमत सईद ने आजाद नगर थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया है। आवेदन में चारों हमलावरों के अलावा दानिश को भी नामजद किया गया है। समझौते की बात कह रहमत को एक तरफ ले गया था दानिश बताते हैं कि जब दानिश आजादनगर थाने पहुंचा तो रहमत को समझौते की बात कह एक तरफ ले गया। रहमत भी उसके साथ चले गए और थाने से थोड़ी दूर पर खड़े होकर बात करने लगे। रहमत ने दानिश से कहा कि वो अपने भतीजे इमरान को समझाएं कि उनके बेटे पर आइंदा कभी ऐसा हमला नहीं करे। उन्होंने दानिश से कहा कि बच्चों के मामले को यहीं खत्म कर देना चाहिए। रहमत ने बताया कि तभी दानिश ने उन पर पिस्टल तान कर फाय¨रग कर दी और हथियार अपने एक साथी को दे दिया।

chat bot
आपका साथी