Fire in Goods Train Engine: बड़बिल रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू

Fire in Goods Train दक्षिण- पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत राजखरसावां-बोलानी रेलखंड में पड़नेवाले ओडिशा के बड़बिल रेलवे स्टेशन से गुजर रही एक मालगाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गयी। तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 08:43 PM (IST)
Fire in Goods Train Engine: बड़बिल रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू
मालगाड़ी बड़बिल स्टेशन की लाइन नंबर दो से बोलानी खदान की ओर जा रही थी।

बड़बिल, जासं।Fire in Goods Train Engine

दक्षिण- पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत राजखरसावां-बोलानी रेलखंड में पड़नेवाले ओडिशा के बड़बिल रेलवे स्टेशन से गुजर रही एक मालगाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गयी। इंजन से आग की लपट और धुआं उठता देख प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना गुरुवार दोपहर सवा दो बजे की है। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

बताया जा रहा है कि खाली मालगाड़ी बड़बिल स्टेशन की लाइन नंबर दो से बोलानी खदान की ओर जा रही थी। इसी क्रम में मल्टी लोको के दूसरे इंजन में आग लग गयी। प्रत्यक्षदर्शियों रेलकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार सिग्नल मिलने के क्रम में मालगाड़ी जब बड़बिल रेलवे स्टेशन के निकट पहुंचनी तो लोको के एक्सेल से धुआं निकलते देखा गया। इसकी सूचना तुरंत स्टेशन मैनेजर को दी गयी। स्टेशन मैनेजर ने तुरंत अग्निशमन विभाग से संपर्क कर जानकारी दी। अग्निशमन दल ने संध्या साढ़े पांच बजे आग पर काबू पा लिया। इसी बीच रेलवे के ओएचई विभाग के अधिकारी ने बड़बिल रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना की जानकारी ली। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना लोको के बीच में फैले विशाल सर्किट में आग लगने से हुई है। वहीं, ओएचई अधिकारी से आग लगने का कारण पूछने पर उनका कहना था कि आग बुझने के बाद जांच करने पर ही सही कारण बताया जा सकता है। इंजन को रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी