Coronavirus Lockdown Update : पूर्व मुख्‍यमंत्री के भतीजे समेत 15 पर लॉकडाउन उल्लघंन की प्राथमिकी, जाने ताजा हाल Jamshedpur News

Coronavirus Lockdown Update. सीतारामडेरा थाने की पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू समेत 15 के खिलाफ लॉकडाउन उल्लघंन का मामला दर्ज किया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 08:21 AM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 08:21 AM (IST)
Coronavirus Lockdown Update : पूर्व मुख्‍यमंत्री के भतीजे समेत 15 पर लॉकडाउन उल्लघंन की प्राथमिकी, जाने ताजा हाल Jamshedpur News
Coronavirus Lockdown Update : पूर्व मुख्‍यमंत्री के भतीजे समेत 15 पर लॉकडाउन उल्लघंन की प्राथमिकी, जाने ताजा हाल Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं।  सीतारामडेरा थाने की पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू समेत 15 के खिलाफ लॉकडाउन उल्लघंन का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पांच को महिला समेत गिरफ्तार किया गया है। सीतारामडेरा थाना प्रभारी अंजनी कुमार के अनुसार उन्होंने लॉकडाउन का उल्लघंन कर भालूबासा शीतला मंदिर के बगल में खाद्य सामग्री का वितरण किया। लोगों की भीड़ एकत्र की।

नागेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, सुभाष पांडेय, विदेशी साहू और चंदा कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में सुधा सिंह, दीपा सिंह, सीमा देवी, गायत्री देवी, मानगो निवासी अनिल कुमार, कमलेश साहू, बबलू साहू, काशीडीह के मोंटी अग्रवाल, सोनू गोस्वामी, मनोज सिंह समेत नागेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, विदेशी साहू और चंदा कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन सभी पर बिना अनुमति के जानलेवा संक्रमण को फैलाने, दूसरे की जान को खतरा में डालने एवं जानबूझकर एकत्र होने के आरोप में 15 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन पर सभी पर आरोप है कि सभी गुरुवार संध्या पांच बजे शीतला मंदिर के बगल में राशन का वितरण किया। कमलेश साहू सीतारामडेरा भालूबासा निवासी मूलचंद्र साहू के पुत्र हैं।

बिष्टुपुर में लॉकडाउन उल्लघंन में दो महिला समेत 29 पर प्राथमिकी

बिष्टुपुर थाना में दो महिला समेत 29 के खिलाफ लॉकडाउन उल्लघंन की प्राथमिकी दर्ज की गई है। गुरुवार सुबह पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया। मॉर्निग वाक करने वाले लोग अधिक पकड़े गए। थाना में बहादुर धीबर, रंगलाल राम, सुनिल कुमार रजक, दिनेश उपाध्याय, आशुतोष कुमार, राहुल साव, गजेंद्र, चिंटू नाग, प्रकाश, विजया लक्ष्मी, सुकन्या दास, दानी निषाद, हार्दकि नरेश, उपेंद्र प्रधान, सुभाष मुनका, अनिल खेमका, जगनेश सिंह, सुमित प्रमाणिक, निलांबर गोप, विंदेश्वरी झा, तिरूपति पात्र, करन सागर, भारत साह, कुलवंत सिंह, दीपक कुमार भुइंया, सुजीत कुमार, अभय पांडेय, मधुसूदन और मिंटू रजक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। कदमा थाना में विनोद कुमार कर्मकार, पप्पू कुमार सोनकर, माणिक दास, रजा मुराद, मनोहर साहू, इंद्रजीत प्रमाणिक, पिंटू कुमार, सुरेंद्र सिंह, सुधीर, सफी अहमद, शंकर, मंटू, दिलीप कुमार चौधरी, राकेश कुमार समेत 17  के खिलाफ प्राथम‍िकी दर्ज की गई है। 

chat bot
आपका साथी