बकरीद के दौरान पुलिस पर नक्सली हमले की आशंका Jamshedpur News

आशंका के मद़देनजर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने 31 जुलाई से तीन अगस्त तक प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व थानों को चेताया।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 09:28 PM (IST)
बकरीद के दौरान पुलिस पर नक्सली हमले की आशंका Jamshedpur News
बकरीद के दौरान पुलिस पर नक्सली हमले की आशंका Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। ईद उल जोहा (बकरीद) के लिए उपायुक्त ने 31 जुलाई से तीन अगस्त तक जिले भर में मजिस्ट्रेट और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रखने का आदेश दिया है।

यही नहीं, मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को आगाह किया गया है कि शहर के बाहरी छोर स्थित बिरसानगर थाना, गोङ्क्षवदपुर थाना, सुंदरनगर थाना, परसुडीह थाना, बागबेड़ा थाना, मानगो थाना, एमजीएम थाना और आजादनगर थाना क्षेत्र आदि में प्रतिनियुक्त बल नक्सलियों के अचानक आक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सतर्कता बरतें। किसी सूरत में भीड़ में नहीं रहें।

भीड़ का फायदा उठाकर कर सकते हमला

आगाह करते हुए कहा गया है कि उग्रवाद प्रभावित सभी थाना क्षेत्रों और इसके सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस बल पर हमला किया जा सकता है। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट सहित सुरक्षा उपकरण के साथ ही ड्यूटी पर तैनात रहें। यही नहीं, बकरीद के दौरान विधि-व्यवस्था में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस बल चार अगस्त से ही अपने पूर्व निर्धारित चेकपोस्ट या स्थान पर ड्यूटी में जाएंगे।

chat bot
आपका साथी