नए साल के जश्न में हथियार लेकर घुसे बदमाश, छेड़खानी करने से रोका तो मचा दिया बवाल

31 दिसंबर की आधी रात को शराब के नशे में 20-25 हथियारबंद बदमाशों ने कदमा में जमकर उत्पात मचाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 07:30 AM (IST)
नए साल के जश्न में हथियार लेकर घुसे बदमाश, छेड़खानी करने से रोका तो मचा दिया बवाल
नए साल के जश्न में हथियार लेकर घुसे बदमाश, छेड़खानी करने से रोका तो मचा दिया बवाल

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : 31 दिसंबर की आधी रात को शराब के नशे में 20-25 हथियारबंद बदमाशों ने कदमा में जमकर उत्पात मचाया। जिस समय बदमाश उत्पात मचा रहे थे, उस समय इलाके के लोग नए साल का जश्न मना रहे थे।

घटना भाटिया बस्ती बाबा लोकनाथ पथ की है। यहां हॉकी स्टीक, डंडे, पिस्तौल से लैस कुछ बदमाश अचानक नए साल का जश्न मनाने के लिए बनाए गए बस्ती के टेंट में जबरन घुसने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि पिस्तौल लहराते हुए वे महिलाओं से छेड़खानी करने लगे। बस्ती वासियों ने इसका विरोध किया तो आरोपित उत्पात मचाने लगे। इस दौरान बदमाशों ने बस्ती में पथराव किया। इससे बस्ती के विवेक कुमार, राजकुमार प्रसाद, सोनू सिंह और अरनव घोष घायल हो गए। पथराव से विवेक कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई है। बदमाशों ने वहां खड़ी दो कार में तोड़फोड़ भी की तो घरों के खिड़की के शीशे भी क्षतिग्रस्त कर दिए। इसके बाद उत्पाती युवक वहां से फरार हो गए।

--

पुलिस को दी सूचना, हुई गिरफ्तारी

बदमाशों के फरार होने के बाद बस्ती वासियों ने कदमा थाने को इसकी जानकारी दी। उत्पात मचाने वाले युवकों की पहचान कराई। इसके बाद पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है, इनके पास से नकली पिस्तौल, एक तलवार और स्कूटी बरामद की गई है। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी की।

---

बाद में आए बदमाशों ने मचाया तांडव

स्थानीय निवासी राजकुमार प्रसाद ने कहा कि घटना की रात बदमाशों में पांच मगध पथ के रास्ते मैदान से होकर नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए शराब पीकर आए। बस्ती वासियों ने इसका विरोध किया तो वे सभी वापस लौट गए बाद में अन्य 20- 25 लोगों के साथ हथियार लेकर पहुंचे। बताते चलें कि घटना में जिन दो कारों में तोड़फोड़ की गई वह दोनों कार राजकुमार प्रसाद की ही थी।

---

नए साल का जश्न मना रहे बस्ती वासियों को बदमाशों ने मारा-पीटा है। कार और घरों के शीशे भी तोड़ दिए गए हैं। मामले में पुलिस ने चार युवक को हिरासत में लिया है।

जितेंद्र कुमार ठाकुर, कदमा थाना प्रभारी

chat bot
आपका साथी