ट्रेलर ने बाई सिक्स कर्मचारी को कुचला, मैत

गोलमूरी की घटना विरोध में लोगों ने लगाया जाम हेलमेट खुलने से कुचल गया सिर मोटरसाइि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 02:59 AM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 02:59 AM (IST)
ट्रेलर ने बाई सिक्स कर्मचारी को कुचला, मैत
ट्रेलर ने बाई सिक्स कर्मचारी को कुचला, मैत

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : गोलमुरी टुइलाडुंगरी टीओपी के सामने ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दक्षराज प्रधान की मौत हो गई। वह टाटा मोटर्स में बाई सिक्स कर्मचारी थे। 48 वर्षीय दक्षराज टुइलाडुंगरी बी ब्लाक के रहने वाले थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टुइलाडुंगरी टीओपी के ठीक सामने मुख्य सड़क पर ट्रेलर वाहन खड़ा था। इसे देख दक्षराज ने किनारे से निकलने की कोशिश की। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत भाग निकला। दुर्घटना के बाद विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी। इससे आधे घंटे तक बर्मामाइंस से साकची की ओर जाने वाली सड़क बाधित रही। सूचना पर गोलमुरी, साकची और बर्मामाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सड़क पर भारी वाहनों की पार्किंग होती है जिससे यहां हमेशा हादसा होता है। भीड़ को पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझा शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया।

मूकबधिर बेटे के जिम्मे छोड़ गया परिवार

दक्षराज की दो बेटियां हैैं। एक बेटी कॉलेज में तो दूसरी स्कूल में पढ़ाई करती है। सात वर्ष का एक मूकबधिर बेटा है। दक्षराज का छोटा भाई सत्यराज प्रधान ड्राइविंग का काम करता है। घटना के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

---

सड़क पर खड़े भारी वाहन के कारण हुई दुर्घटना

लोगों ने बताया कि टुइलाडुंगरी टीओपी के ठीक सामने मुख्य सड़क पर हमेशा गाड़ियां लगी रहती हैं। पुलिस इन्हें हटाना वाजिब नहीं समझती। इधर से गुजरने वाले लोग खड़ी वाहनों के बीच से निकलते हैं। जो हादसे के कारण होते हैं। आज भी दक्षराज किनारे से निकलने की कोशिश की इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी