साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं यहां के डॉक्टर

पिछले तीन दिनों में साइबर अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों को फोन कर झांसा देने की कोशिश की।

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 01:38 AM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 05:23 PM (IST)
साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं यहां के डॉक्टर
साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं यहां के डॉक्टर

जासं, जमशेदपुर। साइबर अपराधियों ने शहर में आतंक मचा रखा है। हर किसी को झांसा देकर वे बैंक खाते से पलक झपकते रुपये उड़ा लेने को बेताब हैं। इस बार उनके निशाने पर शहर के कई प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं। पिछले तीन दिनों में साइबर अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों को फोन कर झांसा देने की कोशिश की। डॉक्टरों ने इसकी शिकायत जमशेदपुर पुलिस से की है। शहर के अन्य लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है।

फोन नंबर 9064117192 से कॉल करने वाले ये साइबर अपराधी भारतीय स्टेट बैंक का मैनेजर बताकर एटीएम नंबर या पिन नंबर पूछ रहे हैं। ये नंबर बदल कर फोन करते हैं। डॉक्टरों के अनुसार, जैसे ही आप फोन उठाइएगा आवाज आएगी- मैं एसबीआइ का मैनेजर बोल रहा हूं। इतना सुन कर डॉक्टर विनम्र भाव से बात करने लगे। लेकिन कथित मैनेजर ने जैसे ही एटीएम नंबर की मांग की तो वे तुरंत माजरा समझ गए। एक ही दिन कई डॉक्टरों के मोबाइल पर कॉल आने से मेडिकल जगत में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी मीडिया से शेयर की। जमशेदपुर पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने भी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जिस नंबर से कॉल आ रहा, वह नंबर फोन करने पर बंद बता रहा है।

कॉलर आइडी में बैंक मैनेजर लिखा हुआ आ रहा है। कॉल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के पूर्व अध्यक्ष, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से सहायक प्रोफेसर, शिशु रोग विशेषज्ञ सहित अन्य डॉक्टरों को आ चुका है। इनके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से फोन आया है। इनसे एटीएम का नंबर या पिन नंबर मांगा गया। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें टारगेट कर फोन किया जा रहा है। पुलिस को इसपर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए। इससे पूर्व भी एक ही दिन 30 से अधिक डॉक्टरों को फोन कर नीट परीक्षा में उनके अनुसार अंक दिलाने के नाम पर राशि मांगी गई थी। इसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीनियर एसपी से शिकायत की थी।

chat bot
आपका साथी