रेल यात्री ध्यान दें : 29 जून तक चलेगी सीएसएमटी-शालीमार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की लगातार बढती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सीएसएमटी-शालीमार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। इसके सभी कोच एलएलवी होंगे।

By Deepak PandeyEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 02:17 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 10:55 AM (IST)
रेल यात्री ध्यान दें : 29 जून तक चलेगी सीएसएमटी-शालीमार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
रेल यात्री ध्यान दें : 29 जून तक चलेगी सीएसएमटी-शालीमार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

जमशेदपुर, जेएनएन। यात्रियों की लगातार बढती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सीएसएमटी-शालीमार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। इसके सभी कोच एलएलवी होंगे। ट्रेन संख्या 02041 सीएसएमटी -शालीमार एक्सप्रेस का परिचालन 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को सीएसएटी से किया जाएगा। यह ट्रेन 29 जून तक 11 फेरे लगाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 02042 शालीमार-सीएसएमटी एक्सप्रेस का परिचालन 22 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को होगा। यह ट्रेन एक जुलाई तक 11 फेरे लगाएगी। 

यहां होगा ट्रेन का ठहराव 

दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, बांदरा, नागपुर,गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खडग़पुर, सांतरागाछी व शालीमार स्टेशन में ट्रेन का ठहराव होगा। 

23 व 24 को कोरापुट से हावड़ा तक होगा जगदलपुर एक्सप्रेस का परिचालन 

जगदलपुर व कोरापुट के बीच नन इंटर लाकिंग (एनआइ) वर्क होने के कारण ट्रेन संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस का परिचालन 22 अप्रैल को कोरापुट तक किया गया। वहीं ट्रेन संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन कोरापुट से 23 व 24 अप्रैल को दो दिनों के लिए हावड़ा तक होगा। रेलवे यात्रियों को देगी बस सेवा कोरापुट से जगदलपुर तक: जयपुर-जगदलपुर-जयपुर व कोरापुट- किरनडुल-कोरापुट के बीच रेल यात्रियों के लिए रेलवे बस सेवा की सुविधा देगी।

chat bot
आपका साथी