Coronavirus : कोरोना वायरस से बचाव के लिए विधायक रामदास सोरेन ने दिए 25 लाख Jamshedpur News

मास्क सैनिटाइजरजरूरत के सामानदवाई आदि जरूरत की सामग्री की खरीद के लिए राशि देने की घोषणा विधायक ने की है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 07:00 PM (IST)
Coronavirus : कोरोना वायरस से बचाव के लिए विधायक रामदास सोरेन ने दिए 25 लाख Jamshedpur News
Coronavirus : कोरोना वायरस से बचाव के लिए विधायक रामदास सोरेन ने दिए 25 लाख Jamshedpur News

मुसाबनी (पूर्वी सिंहभूम) संवाद सूत्र। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की सभी चार प्रखंड में कोरोना से बचाव के लिए घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के विधायक रामदास सोरेन ने अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

क्षेत्रीय जनता के लिए मास्क, सैनिटाइजर,जरूरत के सामान,दवाई, गरीब, दिहाड़ी मजदूर, ठेला व खोमचा वाले जैसे लोगों की जरूरत की सामग्री आदि की खरीद के लिए विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए 25 लाख रुपए देने संबधी पत्र डीसी को भेजा है। इसकी जानकारी घाटशिला एसडीएम को भी उन्होंने दी है।विधायक रामदास सोरेन ने बताया कि विधायक निधि देने के लिए जमशेदपुर के उपायुक्त को पत्र लिखा है। 

जनता को दिया सन्देश

विधायक ने लॉक डाउन को लेकर भी लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में ही रहें नहीं तो कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं। इसको रोकने के लिए जनता को भीड़ से बचना होगा और परिवार में अपने बच्चों के बीच रहकर समय काट कर कोरोना वायरस को हराना होगा।

विधायक ने कहा कि बेवजह लोग रोड पर न निकले। उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए करीब-करीब पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति है इसके बावजूद कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने भ्रामक व अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि खबर की प्रामाणिकता के लिए अखबार जरूर पढ़ें जो पूरी तरह सुरक्षित है।

chat bot
आपका साथी