Coronavirus Effect : आज से एमजीएम और सदर अस्पताल में ओपीडी बंद, मिलेगी सिर्फ इमरजेंसी सेवा Jamshedpur News

Coronavirus Effect . महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल में गुरुवार से ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई है। यह अगले आदेश तक जारी रहेगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 09:36 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 09:36 AM (IST)
Coronavirus Effect : आज से एमजीएम और  सदर अस्पताल में ओपीडी बंद, मिलेगी सिर्फ इमरजेंसी सेवा   Jamshedpur News
Coronavirus Effect : आज से एमजीएम और सदर अस्पताल में ओपीडी बंद, मिलेगी सिर्फ इमरजेंसी सेवा Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं।  कोरोना वायरस को लेकर कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल में गुरुवार से ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई है। यह अगले आदेश तक जारी रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नीतिन मदन कुलकर्णी ने इस संदर्भ में सभी एमजीएम अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, जिले के सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद को आदेश जारी किया है। 

निर्देश  में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए  लॉक डाउन की व्यवस्था की गई है। जिस कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद है। सभी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा कोरोना वायरस की जांच तथा अन्य राज्यों से आए हुए संभावितों की जांच की जा रही है। अत: यह आवश्यक है कि अस्पतालों के चिकित्सक एवं अस्पतालों की सभी व्यवस्था पूरी तरह से कारगर रूप में कार्य करें। उक्त सिथति को देखते हुए सभी जिला अस्पताल तथा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में सामान्य ओपीडी सेवाएं स्थगित रखते हुए मात्र इमरजेंसी यूनिट कार्यरत रहेगी। सभी अस्पतालों में सांस लेने में कठिनाई से संबंधित समस्याओं के लिए जांच की व्यवस्था यथावत चलती रहेगी।

आंख-कान, हड्डी के मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

आंख-कान, हड्डी, सर्जरी, कैंसर सहित अन्य मरीजों की जांच अब ओपीडी में नहीं हो सकेगी। अगर, स्थिति गंभीर है तो वह अपना इलाज इमरजेंसी विभाग में कर सकते है। अन्यथा उनको बाद में इलाज कराने के लिए आना होगा। खाली चिकित्सकों की मदद कोरोना वायरस की लड़ाई से निपटने में ली जाएगी। एमजीएम में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए एक अलग से ओपीडी खोला गया है। वहां रोजाना 40 से 50 मरीज जांच कराने को पहुंच रहे है। लेकिन, चिकित्सीय जांच में कुछ ही नमूना लेने लायक मिल रहे है। बाकी वायरल फीवर के मरीज शामिल होते है। जिन्हें दवा देकर व उन्हें अगले 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है।

एमजीएम में दस बेड का आइसोलेशन वार्ड

एमजीएम अस्पताल में दस बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। फिलहाल दो संदिग्ध मरीज भर्ती है। वहीं सदर अस्पताल में पांच बेड का आइसोलेशन व 15 बेड का क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया है। जबिक टाटा मुख्य अस्पताल में 110 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी