Covid Vaccinantion: जमशेदपुर में सिर्फ दो ही केंद्र पर हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन, रेडक्रास में पड़ रही दूसरी डोज

Covid Vaccinantion Jamshedpur जमशेदपुर में कोरोना वैक्सीन की किल्लत हो गई है। शहरी क्षेत्र के लगभग सभी सेंटर बंद है। सिर्फ साकची स्थित रवींद्र भवन व बिष्टुपुर स्थित एलआईसी भवन में ही वैक्सीन की पहली डोज मिल रही है। वहीं रेड क्रास भवन में दूसरी डोज दी जा रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 11:58 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 11:58 AM (IST)
Covid Vaccinantion: जमशेदपुर में सिर्फ दो ही केंद्र पर हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन, रेडक्रास में पड़ रही दूसरी डोज
जमशेदपुर में वैक्सीन के लिए 40 से अधिक सेंटर बनाए गए हैं। लेकिन, अधिकांश जगहों पर वैक्सीन नहीं है।

जमशेदपुर, जासं। झारखंड के जमशेदपुर शहर में कोरोना वैक्सीन की किल्लत हो गई है। शहरी क्षेत्र के लगभग सभी सेंटर बंद है। सिर्फ साकची स्थित रवींद्र भवन व बिष्टुपुर स्थित एलआईसी भवन में ही वैक्सीन की पहली डोज मिल रही है। वहीं, साकची स्थित रेड क्रास भवन में दूसरी डोज दी जा रही है।

हालांकि, अधिकांश लोगों को वैक्सीन खत्म होने की जानकारी नहीं होने की वजह से वे सेंटर तो पहुंच रहे हैं लेकिन नहीं मिलने से निराश होकर ही घर लौट रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन खत्म हो गई है। जमशेदपुर में वैक्सीन के लिए 40 से अधिक सेंटर बनाए गए हैं। लेकिन, अधिकांश जगहों पर वैक्सीन नहीं है। सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि उम्मीद है कि रविवार की शाम तक वैक्सीन पहुंच जाएगी। इसके बाद सोमवार से सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।

ये है सरकारी केंद्र

- कदमा रामजनम नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

- धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन

- सोनारी सेवा सदन

- बिरसानगर जोन नंबर-5 स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

- गोलमुरी नामदा बस्ती स्थित सामुदायिक भवन

- टेल्को लक्ष्मीनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- बारीडीह स्थित सामुदायिक भवन

- भालुबासा स्थित सामुदायिक भवन

- मानगो गांधी स्कूल के सामने

- डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन

- एमजीएम अस्पताल, साकची

- एमजीएम मेडिकल कॉलेज, डिमना चौक

- सदर अस्पताल, परसुडीह

- एमजीएम अस्पताल, साकची

- रवींद्र भवन, साकची

- राजेंद्र विद्यालय, बिष्टुपुर

- एलआईसी भवन, बिष्टुपुर

निजी वैक्सीनेशन सेंटर

- टीएमएच, बिष्टुपुर

- टाटा मोटर्स अस्पताल, टेल्को

- मर्सी अस्पताल, बारीडीह

- उमा हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे

- मयंक मृणाल, डिमना रोड

- एपेक्स हॉस्पिटल, बाराद्वारी

- किडनी केयर, साकची

- स्टील सिटी नर्सिंग होम, बिष्टुपुर

- गुरुनानक हॉस्पिटल, मानगो

- संत जोसफ हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे

- गंगा हॉस्पिटल, डिमना रोड

- डीके मिश्रा क्लीनिक, साकची

- होली केयर हॉस्पिटल, साकची

- स्वर्णरेखा नर्सिंग होम

- संजीव नेत्रालय, डिमना रोड

- लक्ष्मी नर्सिंग होम

- टिनप्लेट हॉस्पिटल

- सांई पॉली क्लीनिक

- राजस्थान सेवा सदन, जुगसलाई

- स्मृति सेवा सदन

- सांई सेवा सदन

- सिंह नर्सिंग

- रेनो प्लस

- दया हॉस्पिटल, मानगो

- एएसजी आई हॉस्पिटल

chat bot
आपका साथी