Saraikela, Jharkhand: सरायकेला-खरसावां में थम नहीं रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, अबतक 37 लोगों की गई जान

Saraikela Jharkhand News Samachar सरायकेला - खरसावां जिले में भी कोविड-19 की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार से बढ़ रहे संक्रमण के साथ- साथ मौतों का सिलसिला भी जारी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 07:49 PM (IST)
Saraikela, Jharkhand: सरायकेला-खरसावां में थम नहीं रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, अबतक 37 लोगों की गई जान
सरायकेला जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या कुल 37 हो गई है।

सरायकेला, जासं। saraikela Coronavirus News देश और राज्य के साथ सरायकेला - खरसावां जिले में भी कोविड-19 की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार से बढ़ रहे संक्रमण के साथ- साथ मौतों का सिलसिला भी जारी है। बीते दो दिनों में जिले में कोरोना से कुल 6 मौतें दर्ज की गई है। जिसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या कुल 37 हो गई है।

डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ जुझार माझी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बीते 30 अप्रैल को सदर अस्पताल में कोरोना से इलाज के दौरान तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। जिसमें सरायकेला प्रखंड के एक गांव के दो सहोदर भाई एक 65 वर्षीय और एक 45 वर्षीय शामिल हैं। इसके अलावा चांडिल प्रखंड की एक 76 वर्षीय वृद्धा महिला और राजनगर प्रखंड का एक 42 वर्षीय पुरुष का मौत भी इलाज के दौरान हो गइ है। उक्त सभी का रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोरोना जांच कराइ गइ थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज जारी था।

मरनेवालों में 50 से ज्यादा उम्र के लोग

इसी प्रकार बीते 1 मई को जिले में कोरोना से दो और मौतें हुई है। इसमें गम्हरिया प्रखंड का एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत ईएसआईसी अस्पताल आदित्यपुर में इलाज के दौरान हो गइ। जबकि कुचाई प्रखंड के एक 26 वर्षीय युवक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। इस प्रकार आधिकारिक पुष्टि के अनुसार जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 37 हो चुकी है। मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या 50 से ज्यादा उम्र वालों की है। वर्तमान जिले में अस्पताल पहुंचने के बाद भी लोगों की मौत होना जिला में चिंता का विषय बन गया है।

chat bot
आपका साथी