बच्चों में भी बढ़ रहा मोतियाबिंद, आज बिरसानगर में होगी मुफ्त जांच Jamshedpur News

सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के सौजन्य से पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया द्वारा रविवार को मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर बिरसानगर जोन नंबर छह ज्ञान दीप मैदान के समीप स्थित विवेकानंद सेंटर में सुबह 10 से शाम चार बजे रखा गया है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 08:07 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 08:07 AM (IST)
बच्चों में भी बढ़ रहा मोतियाबिंद, आज बिरसानगर में होगी मुफ्त जांच Jamshedpur News
बच्चों में भी बढ़ रहा मोतियाबिंद, आज बिरसानगर में होगी मुफ्त जांच। जागरण

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता) । सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के सौजन्य से पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया द्वारा रविवार को मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर बिरसानगर जोन नंबर छह ज्ञान दीप मैदान के समीप स्थित विवेकानंद सेंटर में सुबह 10 से शाम चार बजे रखा गया है। इस दौरान बच्चे से लेकर बजुर्ग सभी लोग मुफ्त में जांच करा सकेंगे। वहीं, जो लोग मोतियाबिंद से ग्रस्त मिलेंगे उनकी सर्जरी पूर्णिमा नेत्रालय में निश्शुल्क की जाएगी।

सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष शिव पूजन सिंह ने कहा कि मरीज को पूर्णिमा नेत्रालय ले जाने और ऑपरेशन के बाद घर पहुंचाने की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया गया है। वहीं, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मार्च 2021 तक 30 शिविर आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जमशेदपुर आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी जखनवाल ने बताया कि बच्चों में भी मोतियाबिंद होता है।

इसके तीन प्रमुख कारण है। इसमें जेनेटिक, गर्भवती को पौष्टिक आहार नहीं मिलना और प्रसव के दौरान मां को रूबेला वायरस होना शामिल है। यह बीमारी आमतौर पर 50 से 65 की आयु तक होती है लेकिन कई लोगों में यह बीमारी 40 साल में ही या उससे पहले ही आरंभ हो जाती है और एक-दो साल में गंभीर रूप ले लेती है। भारत में मोतियाबिंद के मामले सबसे ज्यादा हैं। एक अनुमान के अनुसार देश में 80 लाख लोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन के इंतजार में हैं। मोतियाबिंद मधुमेह और गुर्दे की खराबी जैसे मेटाबोलिक रोगों,  मायोपिया (निकट दृष्टि), धूम्रपान और पोषक तत्वों की कमी के कारण भी होता है।

chat bot
आपका साथी