Live Coronavirus Jamshedpur : लखनऊ से आकर छिपाई ट्रैवल्स हिस्ट्री, दूसरे को भी किया संक्रमित ; चलेगा मुकदमा

Coronavirus Jamshedpur Update.लखनऊ से आकर ट्रैवल्स हिस्ट्री छिपाने के मामले में गोविंदपुर के कोरोना पॉजिटिव के खिलाफ राष्ट्रीय महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 09:24 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 02:42 PM (IST)
Live Coronavirus Jamshedpur : लखनऊ से आकर छिपाई ट्रैवल्स हिस्ट्री, दूसरे को भी किया संक्रमित ; चलेगा मुकदमा
Live Coronavirus Jamshedpur : लखनऊ से आकर छिपाई ट्रैवल्स हिस्ट्री, दूसरे को भी किया संक्रमित ; चलेगा मुकदमा

जमशेदपुर, जासं। लखनऊ से आकर ट्रैवल्स हिस्ट्री छिपाने के मामले में गोविंदपुर के कैलाश नगर के कोरोना पॉजिटिव के खिलाफ राष्ट्रीय महामारी अधिनियम के तहत जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा। मामला दर्ज कर लिया गया है।

टाटा कमिंस कर्मचारी के पिता हाल ही में लखनऊ से लौटे थे, लेकिन इसकी जानकारी न तो स्वास्थ्य विभाग को दी और न ही जिला प्रशासन को। नतीजा हुआ कि उसके संपर्क में आया दूसरा एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गया। जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कोरोना पॉजिटिव मरीज का पुत्र बिरसानगर के एक अपार्टमेंट में रहता है। पिता अपने बेटे से मिलने बराबर अर्पाटमेंट में जाते थे। ऐसे में पिता को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बेटे के संपर्क में आने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इधर, पीड़ित के बेटा को कंपनी में जाने की मनाही कर दी गई है। वह जिस विभाग में काम करता था वहां सैनिटाइज किया गया है। टाटा कमिंस के पूरे प्लांट में सफाई के बाद केमिकल का छिड़काव किया गया।

टीएमएच की नर्स कोरोना पॉजिटिव, मिले 14 मरीज

ट्रूनेट मशीन (स्वदेशी) की आई रिपोर्ट में रविवार को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके बाद उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, उसके संपर्क में आए करीब एक दर्जन डॉक्टर, नर्सों को क्वारंटाइन किया गया है। इसमें टीएमएच के साथ टिनप्लेट अस्पताल के डॉक्टर, नर्स भी शामिल हैं।

छिपाई थी ट्रेवल हिस्‍ट्री

दरअसल, छोटा गोविंदपुर से एक ह्रदय रोग का मरीज पहले इलाज कराने के लिए टिनप्लेट अस्पताल गया था। वहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया। यहां आने पर मरीज ने अपना ट्रैवल हिस्ट्री छिपाए रखी। इससे इलाज करने वाले डॉक्टर व नर्स उसकी चपेट में आए गए। ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने के आरोप में प्रशासन ने मरीज के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पॉजिटिव मिले सभी प्रवासी

पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। संक्रमित लोगों में तीन गुजरात, पांच आंध्रप्रदेश, दो दिल्ली, एक गाजियाबाद, एक मुंबई से आए हैं। सभी का ट्रेवल्स हिस्ट्री है। सभी को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था। संक्रमितों में दस मुसाबनी, एक साकची, दो बागबेड़ा तथा एक चाकुलिया निवासी है। सभी का इलाज टीएमएच के कोविड अस्पताल में चल रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 249 हो गई है।

एमजीएम में हुई 329 मरीजों की जांच

महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के वारयोलॉजी लैब में रविवार को कुल 329 मरीजों की कोराना संक्रमण की जांच की गई। इसमें 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। पूर्वी सिंहभूम जिले के दस व पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक मरीज शामिल है। वहीं, जिले में तीन मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट टाटा मुख्य अस्पताल व एक मरीज की जांच रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन से आई है।

पूर्वी सिंहभूम में हो गए 11 कंटेनमेंट जोन हो गए

जमशेदपुर  शहर के बागबेड़ा में रविवार शाम को दो कोरोना पॉजिटिव मिल गए, जिसके बाद वहां कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। बागबेड़ा के सीपी टोला व प्रधान टोला में दो अलग-अलग कंटेनमेंट जोन बना है। अब जिले में कुल 11 कंटेनमेंट जोन हो गए। प्रशासन ने सात स्थान से कंटेनमेंट जोन हटा लिया है। इसमें मुसाबनी के अलावा शहर के पांच जोन दाईगुट्टू (मानगो), टेल्को का एन टाइप व प्रकाश नगर, बिरसानगर, जुगसलाई व बारीगोड़ा शामिल हैं। ये सभी कंटेनमेंट जोन 30 मई को बनाए गए थे। मानगो के दाईगुट्टू में एक कोरोना संक्रमित मिला था, जिसके बाद शिव मंदिर के पास क्रॉस रोड नंबर 12 में पप्पू साव के घर से नंदकुमार सिंह के घर तक कंटेनमेंट जोन और रामविलास यादव के घर से एलडी तिवारी के घर तक बफर जोन बना था। ज्ञात हो कि दाईगुट्टू का ही युवक चार दिन बाद टीएमएच से घर आ गया था।

सरायकेला-खरसावां कोरोना अपडेट   जिले में जांच किए गए सैंपल की संख्या (सभी) -  2986 नेगेटिव पाए गए सैंपल की संख्या- 2430 पॉजिटिव पाए गए सैंपल की संख्या- 35 संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या- 14 अप्राप्त परिणाम की संख्या  - 521 रविवार को संग्रह की गई सैंपल की संख्या - 37 जिले में प्रखंड स्तरीय क्वॉरंटाइन सेंटर की संख्या  - 13 पंचायत स्तरीय क्वॉरंटाइन सेंटर की संख्या - 82 क्वॉरंटाइन सेंटर में रखे गए लोगो की संख्या (सभी) - 864

chat bot
आपका साथी