गरमनाला में खुला बीएसएनएल का कॉल सेटर, झारखंड-बिहार होगा संचालित

साकची स्थित गरमनाला में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के काल सेंटर का उद्घाटन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 07:25 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 07:25 AM (IST)
गरमनाला में खुला बीएसएनएल का कॉल सेटर, झारखंड-बिहार होगा संचालित
गरमनाला में खुला बीएसएनएल का कॉल सेटर, झारखंड-बिहार होगा संचालित

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : साकची स्थित गरमनाला में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कॉल सेटर का उद्घाटन बुधवार को दूरसंचार झारखंड परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर ने कहा। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल अच्छे दिन की तरफ बढ़ रहा है। झारखंड-बिहार के करीब 45 लाख उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकेंगे। वहीं 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वीआरएस दिया जा रहा है। जमशेदपुर सर्किल से अबतक कुल 228 लोगों ने आवेदन किया है। उनको 31 जनवरी को वीआरएस (स्वैछिक सेवानिवृत्ति) दिया जाएगा। इसके बाद उनको तीन माह के अंदर पूरा वेतन दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही फोर जी सुविधा का लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा। इस योजना पर तेज गति से काम चल रहा है। वहीं जल्द ही मानगो बस स्टैंड, बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान, साकची स्थित मिनी बस स्टैंड, साकची स्थित आम बगान में हॉट स्पॉट लगाया जाएगा। वहीं डीसी ऑफिस, एसएसपी ऑफिस, रजिस्ट्री ऑफिस व आरटीओ ऑफिस में हॉट स्पॉट शुरू हो गया है। वहीं मार्केटिंग विभाग के जीएम रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि कॉल सेटर को जमशेदपुर में खोलने का प्रस्ताव नहीं था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विभाग से संपर्क किया। तब जाकर गरमनाला में यह सेटर खुल सका है। यह सेटर निजी कंपनी कार्मिक द्वारा संचालित किया जाएगा। यहां पर करीब 300 कर्मचारी कार्यरत होंगे। बीएसएनएल के जीएम संजीव वर्मा ने कहा कि झारखंड-बिहार का यह पहला भवन है जिसे बीएसएनएल ने निजी कंपनी को किराये पर दिया है। इस अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड के दर्जनों कर्मचारी, पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी