एबीएम कॉलेज में इसी सत्र से प्रारंभ होगा बीबीए, एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पारित होगा प्रस्ताव Jamshedpur News

एबीएम कॉलेज से इस सत्र से वोकेशनल पाठ्यक्रम होने की पूरी संभावना है। कॉलेज ने इस संबंध में फिर से नया प्रस्ताव बनाकर कोल्हान विश्वविद्यालय को भेज दिया है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 03:03 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 03:03 PM (IST)
एबीएम कॉलेज में इसी सत्र से प्रारंभ होगा बीबीए, एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पारित होगा प्रस्ताव Jamshedpur News
एबीएम कॉलेज में इसी सत्र से प्रारंभ होगा बीबीए, एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पारित होगा प्रस्ताव Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं)। गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज से इस सत्र से वोकेशनल पाठ्यक्रम होने की पूरी संभावना है। कॉलेज ने इस संबंध में फिर से नया प्रस्ताव बनाकर कोल्हान विश्वविद्यालय को भेज दिया है। इसमें एमबीए व बीबीए पाठ्यक्रम शुरू करने की इजाजत देने की मांग की गई है। इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने की बात कॉलेज की ओर से बताई गई है। विश्वविद्यालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी सत्र से एमबीए शुरू करने में तकनीकी अड़चन है, लेकिन बीबीए शुरू करने में कोई तकनीकी अड़चन नहीं है।

अब इस प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखना है। एकेडमिक काउंसिल की बैठक भी जल्द ऑनलाइन होगी। मालूम हो कि कुलपति प्रोफेसर डॉ. गंगाधर पंडा द्वारा एबीएम कॉलेज के निरीक्षण करने के क्रम में भी शिक्षकों ने वोकेशनल कोर्स को शुरू करने की मांग की थी। उसी समय कुलपति ने सकारात्मक संकेत दे दिए। संकेत के आधार पर कॉलेज ने फिर से प्रस्ताव बनाकर भेजा है। एकेडमिक काउंसिल से इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से काउंसिल के सदस्यों से भी बात की जा रही है। सभी सदस्य इस प्रस्ताव के पक्ष में खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। ज्ञात हो कि इस कॉलेज में अब तक कला एवं वाणिज्य संकाय की पढ़ाई होती थी।

chat bot
आपका साथी